अनूपपुर 163692, कोतमा 149589 एवं पुष्पराजगढ 184725 मतदाता करेगे अपने मताधिकार का प्रयोग
अनूपपुर। जिले के तीन विधानसभा चुनाव में 2 से 9 नवम्बर तक 49 प्रत्याशियो ने अपना नामाकंन जमा किया था, जहां 12 नवम्बर को संवीक्षा के दौरान 6 फार्म निरस्त हो कर 44 प्रत्याशियो शेष बचे थे। जहां 14 नवम्बर को विधानसभा कोतमा से 2 निर्दलीय प्रत्याशी मनोज अग्रवाल एवं राजेश सोनी एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी राकेश सिंह ने अपना-अपना नामाकंन वापस लिया है। जिसके बाद अब तीनो विधानसभाओं में 41 प्रत्याशी मैदान में है। जहां इन प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला जिले के 4 लाख 98 हजार 6 मतदाता करेगे। जिसके बाद अनूपपुर में 10, कोतमा में 18, पुष्पराजगढ़ में 13 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमाएगें। वहीं जिला प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्रो का चयन कर उनके आवष्यक तैयारियों में जुटे हुए है।
409806 मतदाता का फैसला करेगे प्रत्याशी
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में लगभग 4 लाख 98 हजार 6 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जहां अनूपपुर विधानसभा से 10 प्रत्याशियो का 1 लाख 63 हजार 692 मतदाता जिनमें पुरूष मतदाता 84488 महिला 79201 मतदाता के साथ अन्य 3 मतदाता, कोतमा विधानसभा में 18 प्रत्याशियो का 1 लाख 49 हजार 589 मतदाता जिनमें 77469 पुरूष, महिला 72114 अन्य 6 एवं पुष्पराजगढ़ में 13 प्रत्याशियो को 1 लाख 84 हजार 725 मतदाता जिनमें पुरूष 93102, महिला 91622 एवं अन्य 1 मतदाता प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला करेगे।
689 मतदान केन्द्रो में 173 मतदान केन्द्र संवेदनशील
जिले में तीनों विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने 689 मतदान केन्द्रो में 173 मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं। वहीं अनूपपुर विधानसभा में 220 मतदान केन्द्रो जिनमें 54 संवेदनशील, कोतमा में 199 मतदान में 65 संवेदनशील, पुष्पराजगढ विधानसभा में 270 मतदान केन्द्रो में 54 संवेदनशील हैं। वहीं कोतमा विधानसभा क्षेत्र छत्तीसगढ की सीमा से जुडे होने तथा अधिकांश मतदान केन्द्र आबादी वाले क्षेत्र से दूर होने के कारण संवेदनशील माना गय्ाा है। जबकि अनूपपुर और पुष्पराजगढ में मतदान केन्द्र की संख्या अधिक होने के बाद भी यहाँ के संवेदनशील बूथों की तादाद सामान है। लेकिन तीनों की विधानसभा क्षेत्रो की चुनावी व्यवस्था तथा शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व में ही 10.6 कंपनी केन्द्रीय बल की मांग की गई है। इसके अतिरिक्त सैफ के सवा दो सेक्शन बल की मांग प्रस्तावित है।
निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान कराने तैयारी प्रारंभ
आगामी 28 नवम्बर को चुनाव संपन्न कराने एवं मतदान की प्रक्रिया निष्पक्ष एवं शांति तरीके से संपन्न कराने के साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने 10.6 कंपनी केन्द्रीय बल की मांग के साथ सवा दो सेक्शन सैफ जवानों की मांग की है। जबकि होमगार्ड के 500 जवानों के साथ 500 जिला पुलिस बल को तैनात करने का प्रस्ताव पीएचक्यू भेजा गया था। लेकिन इनमें आजतक मात्र एक कंपनी ही आ पाई है। फिलहाल जिला पुलिस प्रशासन ने लगभग 11 कंपनी केन्द्रीय बल के साथ एक हजार पुलिस बल व होमगार्ड तथा 36 सैफ जवानों के साथ जिले की सुरक्षा तैयारी कर रही है। विदित हो कि अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा अनूपपुर, कोतमा और पुष्पराजगढ में आगामी 28 नवम्बर को मतदान कार्य सम्पन्न कराया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें