Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur News: अज्ञात कारणों से सड़क किनारे खड़े दो ट्रिपर वाहन में लगी आग

Anuppur News: अज्ञात कारणों से सड़क किनारे खड़े दो ट्रिपर वाहन में लगी आग

गुरुवार, 15 नवंबर 2018

/ by News Anuppur
अनूपपुर। जिला मुख्यालय से सटे अनूपपुर-अमरकंटक मार्ग पर चंदास नदी के ऊपर सड़क के किनारे लगभग सप्ताह से खड़े दो ट्रिपर वाहन वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 0146 एवं एमपी 65 जीए 0148 में 14 नवम्बर बुधवार की रात अचानक आग लग गई। जहां आग लगने की सूचना आसपास के लोगो ने तत्काल पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी गई, जहां मौके पर पहुंची पुलिस, स्थानीय लोगो ने फायर बिग्रेड की मदद से आग बुझाया गया। जहां दोनों वाहनों का इंजन पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। वहीं पुलिस ने वाहन को आग बुझाने के बाद आग लगने के कारणो की विवेचना में जुटी हुई है। वहीं आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी प्रफुल्ल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनो वाहन गीता राठौर पिता शंकर राठौर निवासी वार्ड क्रमांक 15 के नाम पर है। जिसे दीपक गुप्ता बिजुरी से माह जून में दोनो वाहन खरीदा था, जहां एक वाहन बिगडे होने पर दोनो वाहन को बीते 8 दिन दिपावली के दिन से खडी थी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR