Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur News: अनुमति से ज्यादा समय तक हेलीकाॅप्टर खड़े होने पर कांग्रेस ने की शिकायत

Anuppur News,Anuppur Samachar

शुक्रवार, 16 नवंबर 2018

/ by News Anuppur

जांच के बाद आवेदक कर्ता के खिलाफ होगी एफआईआर दर्ज

अनूपपुर। ग्राम लालपुर हवाई पट्टी में 16 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आमसभा में शामिल होने के लिए पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के हेलीकाॅप्टर उतरने की अनुमति का समय समाप्त होने के बाद लगभग आधे घंटे तक एकलव्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में खड़े होने पर कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में एडवोकेट चंद्रकांत पटेल ने शिकायत दूरभाष के माध्यम से निर्वाचन कांट्रोल रूम में की गई। शिकायत में एडवोकेट चंद्रकांत पटेल ने जिला मुख्यालय स्थित शासकीय एकलव्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए हैलीकाॅप्टर उतरने की अनुमति सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक की थी, जहां हैलीकाॅप्टर लगभग 4.35 बजे तक खड़ी रही। जब इस संबंध में रिर्टनिंग ऑफिसर अनूपपुर नादिमा शीरि ने बताया कि एडवोकेट चंद्रकांत पटेल द्वारा शिकायत की गई है। षिकायत पर एफएसटी टीम को निर्देशित करते हुए जानकारी मंगाई गई है, वहीं एफएसटी टीम 2 द्वारा शासकीय एकलव्य उत्तचर विद्यालय के परिसर में खड़ी हेलीकाॅप्टर का पूरे समय तक वीडिया बनाया गया है। अगर हेलीकाॅप्टर निर्धारित समय की अनुमति से अधिक समय तक रूका था तो अनुमति लेने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज की जाएगी। वहीं जब एफएसटी टीम 2 के प्रभारी किशोर कुमार कोष्ठी ने बताया कि लगभग हेलीकाॅप्टर 4.25 से 4.35 के बीच हेलीकाॅप्टर ने अपने स्थल से उड़ान भरी है, वहीं वीडियो देखकर निर्धारित समय बताया जा सकता है। वहीं जब रिटर्निंग ऑफिसर से हेलीकाॅप्टर उतरने व ठहराव की अनुमति विधी प्रभारी भाजपा अरूण कुमार सिंह द्वारा ली गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR