जीआरपी, रेलवे सुरक्षा एवं अपराध गुप्तचर की संयुक्त कार्यवाही
अनूपपुर। जीआरपी एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 15 नवम्बर को चिरमिरी-चंदिया पैसेंजर ट्रेन में यात्री का पर्स चोरी करने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की जानकारी के अनुसार 15 नवम्बर को चिरमिरी-चंदिया पैसेंजर ट्रेन में बिजुरी से अनूपपुर यात्रा कर रही युवती रिमी आचार्या पिता कमलकांत उम्र 20 वर्ष निवासी खोंगापानी थाना झागराखांड द्वारा जीआरपी चौकी अनूपपुर में पहुंच ट्रेन से लेडिज पर्स जिसमें 1 हजार 120 रूपए नगद सहित आधार कार्ड एवं यात्रा टिकट चोरी हो जाने की सूचना दी। जहां सूचना के आधार पर जीआरपी चौकी द्वारा अपराध क्रमांक 123/2018 धारा 3800 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उप निरीक्षक शेख जुम्मन अपने स्टाॅफ सहित रेलवे सुरक्षा बल, अपराध गुप्तचर शाखा के प्रभारी निरीक्षक आर.पी. सिंह, आर.एस. मिश्रा के साथ संयुक्त रूप से अनूपपुर पीएफ क्रमांक 03.04 में प्रार्थी द्वारा बताए हुलिया के आधार पर संदिग्ध महिला को पकडते हुए जीआरपी चौकी अनूपपुर लाया गया, जहां महिला सुरक्षा समिति के महिला स्टाॅफ के समक्ष पूछताछ पर उसने अपनानाम रिंकी बसोर पति विक्की उम्र 35 वर्ष निवासी पानीटंकी के पास वार्ड क्रमांक 1 केराडोल थाना पोडी जिला कोरिया छ.ग. बताते हुए चोरी करना स्वीकार किया गया, जिसके पास से पुलिस ने चोरी हुआ पर्स जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। वहीं उक्त चोरी का खुलासा व आरोपिया को गिरफ्तार करने में रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर के प्रभारी आर.पी. सिंह, आर.एस. मिश्रा, जीआरपी चौकी प्रभारी शेख जुम्मन, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र झारिया, आरक्षक विजय कुमार, वृंदावन, संदीप जाट की भूमिका सराहनीय रही।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें