अनूपपुर। जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम धनगवां के पास 15 नवम्बर को चार पहिया वाहन एवं मोटर साईकिल की आमने सामने भिड़त हो जाने से मोटर साईकिल चालक की मौत हो गई। मामले की जानकारी के अनुसार मोटर साईकिल क्रमांक सीजी 07 सी वाई 6915 में दो लोग जिनमें घनश्याम सिंह पिता सुरतान सिंह गोड़ उम्र 19 वर्ष एवं दमोदर पिता स्व. गुलाब सिंह गोड़ उम्र 19 वर्ष दोनो निवासी ग्राम भेलमा जो की रिश्तेदारी से अपने घर जा रहे थे, जहां ग्राम धनगवां के पास वेंकटनगर की ओर जा रही चार पहिया वाहन क्रमांक सीजी 10 ए एफ 3295 से जा भिड़ी, जहां दोनो मोटर साईकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद चार पहिया वाहन का चालक मौके से भाग निकला, जहां आसपास के लोगो द्वारा तत्काल सूचना पुलिस को देने के साथ ही दोनो घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी ले जाया गया, जहां डाॅक्टरो ने घनश्याम सिंह गोड की मौत हो जाने की पुष्टि करते हुए दूसरे घायल दमोदर सिंह का प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए तत्काल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना पर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम कराया गया, जहां पीएम के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
चार पहिया एवं मोटर साईकिल की आमने-सामने भिड़त से एक की मौत एक गंभीर घायल
Anuppur News,Road Accident, Accident,Anuppur Samachar

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें