Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

चिटफंड कंपनी में शासकीय शिक्षक बना एजेंट, जमा कराए 2 लाख

चिटफंड कंपनी में शासकीय शिक्षक बना एजेंट, जमा कराए 2 लाख

शनिवार, 22 दिसंबर 2018

/ by News Anuppur
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष का दवाब, अब तक नही हुई प्राथमिकी दर्ज
अनूपपुर। चिटफंड कंपनी में कम समय में दोगुनी रूपयों का लालच देकर ग्रामीणो को अपने झांसे में लेकर रूपए जमा करवा कर धोखाधडी किए जाने वाले लगभग आधा दर्जन चिटफंड कंपनी के एजेंटो एवं प्रबंधको में 21 लोगो की गिरफ्तारी कोतवाली पुलिस द्वारा की जा चुकी है। वहीं ऐसे ही एक मामले में फुनगा चौकी अंतर्गत ग्राम दैखल पयारी क्रमांक 1 निवासी सुंदर लाल पनिका ने भी पीएसीएल इंडिया लिमिटेड कंपनी में शासकीय माध्यमिक विद्यालय पयारी क्रमांक 1 में पदस्थ शिक्षक हीरालाल पनिका पिता पुरूषोत्तम पनिका ने बच्चो को पढ़ाने के साथ ही चिटफंड कंपनी में एजेंट का कार्य करते हुए 29 मार्च 2011 को 2 लाख रूपए जमा करवाने तथा उसके बदले 8 वर्ष बाद 4 लाख 70 हजार रूपए दिए जाने का वाद किया, जिस पर सुंदरलाल ने अपनी पत्नी बाॅबी पनिका के नाम से 2 लाख की पाॅलिसी करवाया और शासकीय शिक्षक हीरालाल पनिका ने चिटफंड कंपनी में एजेंट का कार्य करते हुए उन्हे पाॅलिसी क्रमांक बीपी बी 4848414 दिया। जिसमें 8 वर्ष बाद पाॅलिसी की समयावधि 29 मार्च 2018 को पूरी होने पर 4 लाख 70 हजार रूपए पूर्ण होने जब सुंदर लाल पनिका ने शासकीय शिक्षक हीरालाल से अपने रूपए की मांग की गई तो उन्होने लगातार उसे 10 माह तक भटकाया, जिसके बाद पूरे मामले की लिखित शिकायत सुंदरलाल पनिका ने फुनगा चौकी में करते हुए 2 लाख रूपए की मांग की गई। जहां शिकायत में सुंदरलाल पनिका ने बताया कि उसने शासकीय माध्यमिक विद्यालय पयारी क्रमांक 1 के शिक्षक हीरालाल पनिका ने उनसे 2 लाख की एफडी पूर्ण होने पर 4 लाख 70 हजार दिए जाने की पूर्ण जिम्मेदारी भी ली गई थी, जिस पर मेरे द्वारा अपनी बेटी की शादी के लिए जमा किए गए 2 लाख रूपए की एफडी करा दी। लेकिन समयावधि पूर्ण होने पर अब शासकीय शिक्षक उससे आजकल करके भटका रहा है। वहीं जब फुनगा पुलिस द्वारा पूरे मामले में शासकीय शिक्षक हीरालाल पनिका को मामले की विवेचना के लिए चैकी बुलाया गया तो उसने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामदासपुरी का रिश्तेदार बताकर पुलिस पर दवाब भी बनाया जा रहा है। वहीं पीडित सुंदरलाल पनिका लगातार अपने 2 लाख रूपए की मांग को लेकर एवं शिक्षक हीरालाल पनिका के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की जा रही है।
इनका कहना है
पूरे मामले की जांच कर जांच कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
तिलक सिंह, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR