जिले में उज्जवला योजना बना मजाक, निः शुल्क बता लोन में दिया जाता गैस कनेक्शन
उज्जवला योजना का 1 अप्रैल से हुआ था विस्तार
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत जहां केन्द्र सरकार ने गरीबो को 1900 रूपए लोन देकर निः शुल्क गैस कनेक्शन तो बांटे गए तथा लोन के 1900 रूपए उन्हे सबसीडी न देकर वसूला जा रहा है। इतना ही नही इस योजना का विस्तार 1 अप्रैल से तो कर दिया गा और चुनावी समय में अब इस सबसीडी को 6 माह तक के लिए उन्हे छुट दी गई है। वहीं योजना के विस्तारीकरण में अंत्योदय, एसटीएससी, अतिगरीब, वनाधिकार पट्टाधारी, पीएम आवास वाले पात्र हितग्राहियो को अब केन्द्र सरकार द्वारा बिना पात्रता पर्ची में जारी 23 अंको के टीन नंबर के बिना ही निः शुल्क गैस कनेक्शन वितरित किया जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें