Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

शासकीय शिक्षक हीरालाल चिटफंड कंपनी का एजेंट बन की धोखाधडी, हुई शिकायत

मंगलवार, 22 जनवरी 2019

/ by News Anuppur

सेवानिवृत्त काॅलरी कर्मचारी से 7 वर्ष में दोगुना करने के नाम ऐठे 2 लाख

अनूपपुर। जिले में चिटफंड कंपनी द्वारा की गई धोखाधडी पर पुलिस ने अब तक लगभग 20 से 25 लोगो को गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरे मामले में शासकीय माध्यमिक विद्यालय पयारी क्रमांक 1 में पदस्थ सहायक शिक्षक हीरालाल पनिका द्वारा कम समय में दोगुनी राशि देने के नाम पर सेवानिवृत्त काॅलरी श्रमिक सुंदरलाल पनिका पिता लालदास पनिका को अपने झांसे में लेते हुए पीएसीएल इंडिया लिमिटेड चिटफंड कंपनी में 2 लाख रूपए अपनी पत्नी बाॅबी पनिका के नाम जमा करवाया गया, जहां एजेंट सहायक शिक्षक हीरालाल पनिका द्वारा वर्ष 2018 में 4 लाख 70 हजार 500 रूपए दिए जाने की बात कही गई थी। वहीं समय पूर्ण होने पर जब हितग्राही अपने रूपए लेने एजेंट हीरालाल पनिका के पास पहुंचा तो उसे लगातार भटकाता रहा, जिसकी शिकायत हितग्राही ने फुनगा चैकी में की गई, लेकिन कोई भी कार्यवाही नही होने पर 22 जनवरी को सेवानिवृत्त काॅलरी श्रमिक सुंदरलाल पनिका पिता एवं उनकी पत्नी बाॅबी पनिका पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच लिखित शिकायत की, जिसमें उन्होने बताया कि सहायक शिक्षक हीरालाल पनिका द्वारा मेरे साथ धोखाधडी करते 7 वर्षो में दोगुनी रकम देने के नाम से 29 मार्च 2011 को 2 लाख रूपए जमा करवाया जिस पर मैने अपनी बच्ची की शादी के लिए अपनी पत्नी बाॅबी पनिका के नाम से जमा कर दिए जिसके बाद उसने मुझे पाॅलिसी क्रमांक 4848414 दी जिसमें 29 मार्च 2018 को 4 लाख 70 हजार 500 रूपए समयावधि पूर्ण होने पर दिए जाने की बात कही गई। जब मेरे द्वारा समयाविध पूर्ण होने अपने रूपए की मांग की गई तो पहले उसने मुझे लगातार भटकना प्रारंभ कर दिया और बाद में मेरे मूलधन के रूपए देने से भी इंकार कर दिया। प्रार्थी बाॅबी पनिका ने पुलिस अधीक्षक से सहायक शिक्षक हीरालाल पनिका के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के साथ ही रूपए वापस दिलाए जाने की मांग की गई है।

इनका कहना है

पूरे मामले की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

जे.एस. राजपूत, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR