Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

वल्र्ड फेम 100 के टॉप 10 में विराट कोहली, राफेल नडाल हुए पीछे

गुरुवार, 14 मार्च 2019

/ by News Anuppur

वल्र्ड फेम 100 के की लिस्ट में युवराज सिंह (18वें), सुरेश रैना (22वें), रविचंद्रन अश्विन (42वें), रोहित शर्मा (46वें) और शिखर धवन (94वें) स्थान पर हैं। ईएसपीएन ने विश्व के 100 एथलीट्स की लिस्ट जारी कर दी है। जहां सालाना ईएसपीएन दुनिया भर की दिग्गज एवं फेमस खिलाडियो की एक लिस्ट जारी कर्ता है। पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस लिस्ट में टॉप पर हैं। टाॅप टेन खिलाडियो में पहले नंबर पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, दूसरे में लेब्रोन जेम्स, तीसरे में लियोनल, चैथे में नेमार, पांचवें में कोनोर मैकग्रेगोर, छठवें में रोजर फेडरर, सातवें में विराट कोहली, आठवें में राफेल नडाल, नौवे स्टीफन करी और दसवें नंबर पर टाइगर वुड्स है। जहां तक भारतीय खिलाड़ियों का सवाल है तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान सहित 8 क्रिकेटर टाॅप टेन की सूची में शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों में केवल विराट कोहली ही इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है। वहीं महेंद्र सिंह धौनी 13वें, युवराज सिंह 18वें, सुरेश रैना 22वें, रविचंद्रन अश्विन 42वें, रोहित शर्मा 46वें और शिखर धवन 94वें स्थान पर हैं। वल्र्ड फेम की यह सूची तीन आधारों पर तय की गई है, जिसमें आपके नाम को कितनी बार सर्च किया गया, आपके एंडोर्समेंट और सोशल फालोइंग। कोई भी दूसरा खिलाड़ी रोनाल्डो, लेब्रोन और मेसी की बराबरी नहीं कर पाया। इन्हें पिछले साल भी यही रैंक मिला था। केवल विराट कोहली ही पिछले साल के 11वें रैंक से छलांग लगाते हुए सातवें नंबर पर आए हैं। इस लिस्ट में तीन महिलाओं में सेरेना विलियम्स 17वें, मारिया शारापोवा 37वें और सानिया मिर्जा 93वें नंबर पर है।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR