Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

रेडियो शाखा के चालक आरक्षक के साथ 100 डाॅयल चालक व राजेन्द्रग्राम आरक्षक ने की मारपीट

सोमवार, 25 मार्च 2019

/ by News Anuppur
आरक्षक निर्मल पनवार
राजेन्द्रग्राम। शहडोल संसदीय चुनाव के मद्देनजर पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के पोलिंग बुथ में मोबाइल नेटवर्किंग जांच करने 24 मार्च को अमरकंटक क्षेत्र गए रेडियो शाखा अनूपपुर की टीम के वाहन चालक आरक्षक निर्मल पनवार के साथ 100 डाॅयल राजेन्द्रग्राम के चालक प्रमोद तिवारी एवं राजेन्द्रग्राम में पदस्थ आरक्षक पूरन मरावी द्वारा जमकर मारपीट की गई। जहां रेडियो शाखा के प्रभारी संजय सिंह एवं उप निरीक्षक अनमोल कुजूर द्वारा बीच बचाव किया गया। मामले की जानकारी के अनुसार पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में रेडियो शाखा के प्रभारी संजय सिंह एवं उप निरीक्षक अनमोल कुजूर द्वारा पोलिंग बूथो में मोबाइल नेटवर्किंग की जांच करने अमरकंटक गए हुए थे, जहां से दमगढ़, करनपठार होते हुए राजेन्द्रग्राम वापस पहुंचे तथा राजेन्द्रग्राम में 100 डाॅयल वाहन की जांच के लिए रूके थे। जहां पर रेडियो शाखा के वाहन चालक आरक्षक निर्मल पनवार ने 100 डाॅयल वाहन के चालक प्रमोद तिवारी से मजाक में वाहन अच्छे से चलाने की बात कहीं गई, जहां कुछ देर पर ही राजेन्द्रग्राम थाने में पदस्थ आरक्षक पूरन मरावी द्वारा वहां पहुंच कर रेडियो शाखा वाहन के आरक्षक निर्मल पनवार के साथ जमकर मारपीट की गई। घटना की सूचना के बाद राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी खेम सिंह पेन्द्रो ने आरक्षक निर्मल पनवार का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम मेडिकल भी कराया गया। जब इस संबंध में आरक्षक निर्मल पनवार ने बताया कि इस मारपीट में दूसरे पक्ष का मेडिकल नही कराए जाने का आरोप लगाया है। वहीं आरक्षक निर्मल पनवार ने बताया कि 25 मार्च को वे थाने में शिकायत करने भी पहुंचे लेकिन राजेन्द्रग्राम थाने में उसकी शिकायत ही नही ली गई।
इनका कहना है
मामला संज्ञान में है, जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
जे.एस. राजपूत, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR