Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

स्कूल में मोबाईल की बैटरी फटी, 13 वर्षीय छात्र गंभीर घायल

शुक्रवार, 15 मार्च 2019

/ by News Anuppur
मोबाइल की बैटरी फटने से छात्र का उपचार करते हुए डॉक्टर
अनूपपुर। जिला मुख्यालय से 13 किमी दूर ग्राम बिजौड़ी में संचालित निजी स्कूल में सुबह 10.30 बजे के कक्षा 7वीं की कक्षा में मोबाइल फट जाने का मामला सामने आया, जिसमें कक्षा 7 वीं का छात्र सुनील कुमार केवट गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके शिक्षक एवं संचालक ने मौके पर पहुंचकर 13 वर्षीय छात्र सुनील कुमार केवट की दांयी हथेली के मांस के चिथड़े उड़ गए थे। साथ ही छात्र के सीने के पास भी गहरा जख्म हो गया है। आनन फानन घटना की सूचना स्कूल संचालक ने परिजनों को देते हुए घायल छात्र को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। परिजनों के अनुसार पुत्र मोबाईल की दो बैटरियां रखता था। जिसे अक्सर वे रात के समय बिजली गुल होने पर टार्च के बल्व के साथ जोड़कर घर में रोशनी करता था। इसके लिए माता-पिता द्वारा कई बार डांट फटकार भी लगाई है। हालंाकि आसपास के बैठे छात्रों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। डॉक्टरों का कहना बैटरी विस्फोट जोरदार थी, लेकिन शुक्र रहा कि हथेली की हड्डिया सुरक्षित बच गई, मांस के भरने में समय लगेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR