अनूपपुर। देवहरा चैकी अंतर्गत ग्राम पटना स्थित हुलहा तालाब में 23 मार्च की दोपहर लगभग 12.30 बजे नहाने गए दो बच्चो ने नहाते नहाते अचानक दोनो में तालाब पार करने की शर्त लगी, जिसमें तलाब पार करते समय 14 वर्षीय बच्चा अचानक बीच तालाब में डूब गया। मामले की जानकारी देते हुए चचाई थाना प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि पटना स्थित हुलहा तालाब में नहाने गए कमलेश बैगा पिता राम खेलावन बैगा उम्र 14 वर्ष एवं रूकलू बैग पिता श्यामलाल बैगा उम्र 10 वर्ष निवासी पटना ने नहाते नहाते दोनो में तालाब पार करने की शर्त लगी, जिसके बाद दोनो तालाब पार करने लगे, जहां बीच तालाब में कमलेश बैगा अचानक डूबने लगा, जहां रूकलू बैगा द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन कमलेश को बचाने में असफल के बाद बच्चे ने चिल्लाते हुए कमलेश की डूबने की सूचना दी, जहां तालाब में नहा रहे एक व्यक्ति ने तत्काल ही तालाब में तैर कर बच्चे को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसके पहुंचते-पहुंचते बच्चा डूब गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, जहां मौके पर पहुंच चचाई थाना प्रभारी अरविंद साहू, देवहरा चैकी प्रभारी आर.एन. तिवारी सहित अन्य पुलिस बल द्वारा ग्रामीणो की मदद से कमलेश का शव ढूढने का घंटो प्रयास किया गया, लेकिन शव नही मिलने पर जिला होमगार्ड सेनानी के रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई। जहां दोपहर लगभग 4.30 बजे पहुंचे रेस्क्यू टीम के प्लाटून कमांडर वी.के. मिश्रा, राम नरेश सहित गोताखोर व तैराक ने नाव एवं तालाब में चार कांटे डाल कर शव ढूढने का प्रयास किया गया। लेकिन शाम 7 बजे तक रेस्क्यू टीम द्वारा भी बच्चे का शव नही ढूंढा जा सका है। वहीं चचाई थाना प्रभारी अरविंद साहू ने बताया की ग्राम पटना का हुलहा तालाब बहुत बडे होने के साथ ही बच्चे के डूबने व रूकलू बैगा की स्थित डूबे हुए जगह का लोकेशन सही बता नही पाने के कारण समय लग रहा है। वहीं रेस्क्यू टीम व ग्रामीणो की मदद से लगातार कमलेश का शव बाहर निकालने लगातार प्रयासरत है। इस बीच डूबते हुए बच्चे को दूसरा बच्चा निकालने का प्रयास किया लेकिन उसे बाहर निकालने में असफल रहा। जिसके बाद उसने तत्काल तालाब के बाहर बैठे तीन लोगो को बच्चे की डूबने की जानकारी दी गई।
तालाब पार करते 14 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत, 8 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद भी नही मिल सका शव
अनूपपुर। देवहरा चैकी अंतर्गत ग्राम पटना स्थित हुलहा तालाब में 23 मार्च की दोपहर लगभग 12.30 बजे नहाने गए दो बच्चो ने नहाते नहाते अचानक दोनो में तालाब पार करने की शर्त लगी, जिसमें तलाब पार करते समय 14 वर्षीय बच्चा अचानक बीच तालाब में डूब गया। मामले की जानकारी देते हुए चचाई थाना प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि पटना स्थित हुलहा तालाब में नहाने गए कमलेश बैगा पिता राम खेलावन बैगा उम्र 14 वर्ष एवं रूकलू बैग पिता श्यामलाल बैगा उम्र 10 वर्ष निवासी पटना ने नहाते नहाते दोनो में तालाब पार करने की शर्त लगी, जिसके बाद दोनो तालाब पार करने लगे, जहां बीच तालाब में कमलेश बैगा अचानक डूबने लगा, जहां रूकलू बैगा द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन कमलेश को बचाने में असफल के बाद बच्चे ने चिल्लाते हुए कमलेश की डूबने की सूचना दी, जहां तालाब में नहा रहे एक व्यक्ति ने तत्काल ही तालाब में तैर कर बच्चे को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसके पहुंचते-पहुंचते बच्चा डूब गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, जहां मौके पर पहुंच चचाई थाना प्रभारी अरविंद साहू, देवहरा चैकी प्रभारी आर.एन. तिवारी सहित अन्य पुलिस बल द्वारा ग्रामीणो की मदद से कमलेश का शव ढूढने का घंटो प्रयास किया गया, लेकिन शव नही मिलने पर जिला होमगार्ड सेनानी के रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई। जहां दोपहर लगभग 4.30 बजे पहुंचे रेस्क्यू टीम के प्लाटून कमांडर वी.के. मिश्रा, राम नरेश सहित गोताखोर व तैराक ने नाव एवं तालाब में चार कांटे डाल कर शव ढूढने का प्रयास किया गया। लेकिन शाम 7 बजे तक रेस्क्यू टीम द्वारा भी बच्चे का शव नही ढूंढा जा सका है। वहीं चचाई थाना प्रभारी अरविंद साहू ने बताया की ग्राम पटना का हुलहा तालाब बहुत बडे होने के साथ ही बच्चे के डूबने व रूकलू बैगा की स्थित डूबे हुए जगह का लोकेशन सही बता नही पाने के कारण समय लग रहा है। वहीं रेस्क्यू टीम व ग्रामीणो की मदद से लगातार कमलेश का शव बाहर निकालने लगातार प्रयासरत है। इस बीच डूबते हुए बच्चे को दूसरा बच्चा निकालने का प्रयास किया लेकिन उसे बाहर निकालने में असफल रहा। जिसके बाद उसने तत्काल तालाब के बाहर बैठे तीन लोगो को बच्चे की डूबने की जानकारी दी गई।
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें