Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

रामनगर पुलिस ने 17 वर्ष से लगातार फरार चल रहे स्थाई वारंटी गोजे को किया गिरफ्तार

सोमवार, 18 मार्च 2019

/ by News Anuppur
17 वर्ष से लगातार फरार स्थाई वारंटी रामशरण उर्फ गोजे 
कोतमा। थाना रामनगर पुलिस द्वारा 17 वर्ष से लगातार फरार चल रहे स्थाई वारंटी रामशरण उर्फ गोजे कलार पिता मोहन कलार उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बगरार थाना मरवाही छ.ग. को ग्राम आमटिकरा थाना बांगो से वारंटी के घर से गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की स्थाई वारंटी गोजे के प्रकरण क्रमांक 178/06 धारा 452, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध था, जहां न्यायालय प्रकरण के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था, जिस पर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार , सहायक उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह, प्रधान आरक्षक उमेश तिवारी, आरक्षक विनय त्रिपाठी ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है। वहीं आरोपी राम शरण उर्फ गोजे के थाना मांगो में कई अपराध पूर्व में पंजीबद्ध है साथ ही मरवाही थाने का निगरानी बदमाश है जिसने बंदूक चोरी की घटना भी करीब 22 वर्ष पूर्व कर चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR