आरोपी मोटा शहीद |
कमरे में रखा अवैध कोयला जप्त |
बिजुरी। थाना बिजुरी क्षेत्र में एक बार फिर थाने से महज 100 मीटर की दूसरी पर स्थित एक घर के अंदर कमरे में अवैध तरीके से रखे लगभग 200 बोरी कोयला को एसपी के निर्देशन पर विशेष टीम ने जब्त किया है। जिसके बाद बिजुरी थाना प्रभारी राधिका द्विवेदी की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो गए है। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर 31 मार्च की शाम बिजुरी थाने के बगल से स्थित मोटा शाहीद के मकान में अवैध तरीके से रखे लगभग 200 बोरी कोयले को पुलिस अधीक्षक जे.एस. राजपूत ने विशेष टीम जिसमें उप निरीक्षक भारत सिंह, प्रधान आरक्षक शिवाकांत शुक्ला एवं आरक्षक गुरू चतुर्वेदी को कार्यवाही के लिए भेजा गया। जिसके बाद पूरे मामले में बिजुरी थाना प्रभारी राधिका द्विवेदी व बिजुरी पुलिस पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। जहां पूर्व में 14 मार्च को भी ग्राम दलदल में गुड्डा यादव के बाडे में अवैध तरीके से रखे 600 बोरी कोयले को एसपी के विशेष टीम ने जब्त किया था, लेकिन थाना प्रभारी बिजुरी द्वारा इस पूरे प्रकरण में जब्त कोयले को लावारिस दिखाते हुए धारा 102 के तहत कार्यवाही कर आरोपी गुड्डा यादव को संरक्षण दिया गया। वहीं बिजुरी थाना प्रभारी राधिका द्विवेदी द्वारा नगर में चल रहे सट्टा, जुआं, कबाड एवं कोल माफियाओं को संरक्षण दिए जाने का भी नगर में चर्चा गर्म बना हुआ है।
बिजुरी थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित मकान से जप्त कोयला
देखे वीडिओ