Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

महिला की 25 से 30 बार चाकू से गोद की हत्या, पुलिस जुटी जांच में

शनिवार, 30 मार्च 2019

/ by News Anuppur

चचाई। थाना चचाई अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगराटोला स्थित बगैहा नाला के पास 30 मार्च शनिवार की सुबह 25 वर्षीय अज्ञात युवती की चाकू से गोद कर हत्या किए जाने एवं शव के पास खून से सने चाकू पाया गया। जहां घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा तत्काल पुलिस को दी। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शव की शिनाख्त में जुट गई। जहां शव की पहचान सपना मिश्रा पति मोनू मिश्रा निवासी बरगवां जिला चित्रकूट करबी उत्तरप्रदेश हाल मुकाम वार्ड क्रमांक 3 धनपुरी के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। मृतिका के भाई सुभाष तिवारी के अनुसार वे सब्जी का कारोबार करते जहां 29 मार्च शुक्रवार की दोपहर सपना सब्जी लाने बुढार बाजार गई थी लेकिन शाम 7 बजे तक वापसी नहीं होने पर सुभाष ने सपना सेे मोबाइल मंे संपर्क किया, जहां सपना घर आने की बात कहीं  लेकिन रात 10 बजे तक वह वापस नहीं लौटी। जिसके बाद परिजनों ने उसे हर संभावित जगहो सहित आसपास तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं पता नही चला। वहीं चचाई थाना प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि युवती के शरीर पर लगभग 25 से 30 बार चाकू से गोदकर उसकी हत्या की गई है।

( Hide )
  1. बड़ी दुख कि बात है इस हलात पर ऐसे अपराधीयो को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चहिये ।

    जवाब देंहटाएं

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR