रेस्क्यू टीम के कई प्रयासो के बाद भी मिली असफलता, शव ढूंढने आएगे ब्यौहारी के मछुआरे
अनूपपुर। जैतहरी जपद अंतर्गत ग्राम पंचायल पटना के हुलहा तालाब में 23 मार्च की दोपहर लगभग 12.30 बजे नहाने गए दो बच्चो में तालाब पार करने की शर्त पर 14 वर्षीय कमलेश बैगा पिता रामखेलावन बैगा की तालाब में डूबने जाने की सूचना पर जहां ग्रामीणो द्वारा तालाब में डूबे बच्चे का शव की घंटो खोजबीन में असफल होने के बाद चचाई थाना प्रभारी अरविंद साहू ने सूचना देते हुए जिला होमगार्ड अनूपपुर के रेस्क्यू टीम को बुलाकर तालाब के अंदर बच्चे के शव की खोजबीन की गई। जहां 23 मार्च की दोपहर 4.30 बजे से रेस्क्यू टीम द्वारा तालाब में डूबे शव को तालाब से नही ढूंढ सके। जिसके बाद 24 मार्च को जिला होमगार्ड शहडोल एवं सोहागपुर एरिया से काॅलरी की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है, जहां दोनो ही टीमो द्वारा लगातार तालाब में शव को ढूढने का प्रयास में जुटे हुए है। जहां लगभग 30 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी शव को ढूंढा नही जा सका है।
30 घंटे बाद भी नही मिला शव
जानकारी के अनुसार जिला होमागार्ड अनूपपुर के प्लाटून कमांडर विजेन्द्र मिश्रा, रामनरेश हरेदी सहित 8 सदस्यीय रेस्क्यू टीम ने 23 मार्च को ग्रामीणो की मदद से शाम 6 बजे तक तालाब से शव नही मिलने के बाद 24 मार्च की सुबह 6 बजे तक शहडोल होमगार्ड के रेस्क्यू टीम से सैनिक जगदीश पटेल, कामता मिश्रा, शारदा पटेल एवं एसईसीएल सोहागपुर एरिया के रेस्क्यू टीम द्वारा तालाब में तैराको के माध्यम से गोपा लगाने, महाजाल बिछाने, फैन्शीतार लगाने के साथ ही वोट के माध्यम से रेस्क्यू चलाया गया। जिसके बाद भी शव नही मिल सका, जिसके बाद रेस्क्यू टीम द्वारा शाम 6.30 बजे तक बचाव कार्य बंद कर दिया गया।
ब्यौहारी से कल बुलाया गए मछुआरे
पूरे मामले की जानकारी के अनुसार रेस्क्यू टीम द्वारा हर प्रयास कर लिया गया है, जिसमें महाजाल बिछाने पर सिर्फ तालाब के अंदर से जलकुंभी को साफ कर दिया गया। बावजूद इसके हर प्रयास में असफलता ही हाथ लगी है। जिसके बाद रेस्क्यू टीम द्वारा चार मोटर पंप के माध्यम से तालाब का पानी खाली कराने की बात कही, लेकिन ग्रामीणो एवं बच्चे के परिजनो द्वारा गांव के इस तालाब से ही पानी का एकमात्र साधन होने के कारण पानी खाली करवाने से मना कर दिया गया, जिसके बाद रेस्क्यू टीम एवं जैतहरी पुलिस द्वारा 25 मार्च को ब्यौहारी जिला शहडोल से मछुवारे को बुलाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें