पूर्व में गुड्डा यादव के बाडा से 600 बोरी कोयला |
बिजुरी। थाना बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दलदल बस्ती में पुलिस अधीक्षक जे.एस. राजपूत के निर्देशन में 14 मार्च को राम संजीवन उर्फ गुड्डा यादव के बाडा से 600 बोरी अनुमानित कीमत 50 हजार रूपए को अवैध रूप से रखे पाए जाने पर कार्यवाही की गई। जहां पर बिजुरी थाना प्रभारी राधिका द्विवेदी ने पूरे मामले में धारा 102 में कोयला लावारिस दिखा जब्त दिया गया। जबकि पूरे मामले की विवेचना में दौरान 600 बोरी कोयला को बकायदा बिजुरी पुलिस ने राम संजीवन उर्फ गुड्डा यादव के बाडे से जब्त किया गया था, जिसमें पुलिस को गुड्डा यादव के खिलाफ धारा 141 (1, 4) 379 के तहत आरोपी बनाते हुए मामला पंजीबद्ध कर अन्य आरोपियों की तलाश करनी थी, लेकिन इस कार्यवाही में जहां बिजुरी थाना प्रभारी राधिका द्विवेदी द्वारा कार्यवाही में लीपापोती करने पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। इस पूरे प्रकरण में जहां बिजुरी नगर में इस कार्य को संरक्षण देने के लिए बिजुरी थाने में पदस्थ एएसआई, गुड्डा यादव एवं टीपू नामक व्यक्ति का नाम नगर में चर्चाओं पर रहा है। जिसमें पुलिस के संरक्षण पर आरोपियों द्वारा बकायदा अवैध तरीके से बडी मात्रा में कोयला का अवैध स्टाॅक कर उसे भारी वाहनो के माध्यम से बेचा जाता था। इन चर्चाओं के बीच जहां पूरे प्रकरण में बिजुरी थाना प्रभारी राधिका द्विवेदी द्वारा जहां अपने बयान में भी गुड्डा यादव के बाडे से कोयला जब्त होने का बयान दिया गया, लेकिन पूरी कार्यवाही में 600 बोरी कोयला को लावारिस हालत में मिलना दिखाया गया। इस पूरे प्रकरण में जब पुलिस अधीक्षक जे.एस. राजपूत से चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि पूरे प्रकरण में जल्द ही गुड्डा यादव के खिलाफ धारा 141 (1, 4) 379 के तहत मामला पंजीबद्ध किया जाएगा साथ ही आरोपियों के फोन की काॅल डिटेल भी निकाली गई है, जिसमें काॅल डिटेल में अगर आरोपी से पुलिस के बीच संपर्क दिखता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
कार्यवाही के दौरान बिजुरी थाना प्रभारी राधिका द्विवदी के बयान का वीडिओ