Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

मार्ग के दोनो ओर शासकीय शिक्षक ने किया अतिक्रमण, आवागमन में वार्डवासी हो रहे परेशान

मंगलवार, 26 मार्च 2019

/ by News Anuppur

आदित्य सिंह/वेंकटनगर। ग्राम पंचायत वेंकटनगर वार्ड क्रमांक 4 की शासकीय भूमि पर आराजी खसरा नंबर 55 रकवा 0.057 व खसरा नंबर 52 रकवा 0.016 हेक्टेयर रास्ते की भूमि पर शासकीय शिक्षक मूलचंद मयंक पिता विश्राम मयंक निवासी लाईन पार वेंकटनगर द्वारा पंचायत की सीसी सड़क के दोनो ओर कब्जा करते हुए बाउंड्रीवाॅल कर लिया है, जिसके कारण इस मार्ग से आने जाने वाले लोगो को आवागमन करने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है, जहां सड़क पर कब्जा करने व दोनो ओर बाउंड्रीवाॅल किए जाने के कारण चार पहिया वाहन इस मार्ग में नही जा पा रही है। जिसकी शिकायत वार्डवासियों ने पूर्व में भी कलेक्टर एवं जैतहरी तहसीलदार से भी की गई थी। वार्डवासियों ने बताया की इस मार्ग के बीचो बीच विद्युत पोल लगा हुआ है, जो मार्ग में अंदर जाने में वार्डवासियों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। वहीं उक्त अवैध निर्माण से जहां वार्डवासियों के आने जाने पर मार्ग में होने वाले व्यवधान उत्पन्न होता है जिसके फलस्वरूप आए दिन स्थानीय वार्डवासियों से वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। शासकीय भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा किए जाने एवं मार्ग को संकीर्ण किए जाने की शिकायत पर जहां जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई न ही मार्ग के शासकीय भूमि में हुए अवैध कब्जा को हटाया गया है।
इनका कहना है
तहसीलदार को जांच के निर्देश दे दिए गए है, जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
ऋषि सिंघई, एसडीएम जैतहरी 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR