आदित्य सिंह/वेंकटनगर। चैकी वेंकटनगर अंतर्गत ग्राम कदमसरा में पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाडी से वार कर हत्या कर दी तथा उसके खुद ही दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया। मामले की जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि 30 मार्च की सुबह सूचना मिली की ग्राम कदमसरा रानी तालाब के पास इंद्रवती गोड़ उम्र 35 वर्ष की उसके ही पति कुमान सिंह पिता अनूप सिंह ने 29 मार्च की रात कुल्हाडी से मार कर हत्या किए जाने तथा उसके बाद स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना परिजनो द्व्रारा दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वेंकटनगर चैकी प्रभारी आकांक्षा सिंह, सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र तिवारी, प्रधान आरक्षक सुरेश कोरी एवं आरक्षक कुलदीप सिंह के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों दी गई, जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा एवं जैतहरी थाना प्रभारी रवि शंकर शुक्ला ने घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, जहां महिला के गले में कुल्हाडी के वार किया जाना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं पूछताछ में परिजनो ने बताया कि कुमान सिंह निवासी केरहा भेलमा अपने ससुराल कदमसरा के रानीतालाब में ही रहा था, जहां कुछ समय से उसकी दिमागी हालात ठीक नही थी, इससे पहले भी कुमान सिंह कई बार आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था।
पति ने पत्नी की कुल्हाडी से की हत्या, फिर खुद झूला फांसी पर
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें