Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

आकारण प्रभारी प्राचार्य नवगंवा के साथ थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम ने की मारपीट, संयुक्त शिक्षक संगठनो ने सौंपा ज्ञापन

मंगलवार, 19 मार्च 2019

/ by News Anuppur
पुलिस अधीक्षक जे.एस. राजपूत

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर 
थाना प्रभारी पर अपराधिक प्रकरण की मांग, मांग पूरी नही होने पर करेगे बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन का बहिष्कार
अनूपपुर। संयुक्त कर्मचारी संगठन अनूपपुर द्वारा 19 मार्च को संयुक्त कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक जे.एस. राजपूत से मिल ज्ञापन सौपते हुए थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम खेम चंद्र पेद्रो द्वारा प्रभारी प्राचार्य के साथ मारपीट कर दुव्र्यवहार किए जाने पर थाना प्रभारी के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। ज्ञापन में समस्त संयुक्त कर्मचारी संगठन ने बताया कि शासकीय हाई स्कूल नवगवां के प्रभारी प्राचार्य शिवदत्त पांडेय के साथ थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम खेम सिंह पेन्द्रो द्वारा संस्था अंतर्गत कर्मचारियों के विवाद को सुलझाने को लेकर 18 मार्च को फोन कर बुलाया गया, जहां थाने में बुलाए जाने के दौरान पूछताछ करने के बजाय अपशब्दो का प्रयोग करते हुए प्रभारी प्राचार्य शिवदत्त पांडेय के साथ दुव्र्यवहार कर मारपीट की गई। थाना प्रभारी द्वारा किए गए उक्त को लेकर कर्मचारी संगठन में भारी असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है। जिस पर सभी कर्मचारी संगठनो ने सम्पूर्ण शिक्षा जगत का अपमान माना है। जिस पर तत्काल थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम खेम चंद्र पेद्रो के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है एवं थाना प्रभारी के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कर थाना प्रभारी को गिरफ्तार किए जाने की मांग सभी संयुक्त कर्मचारी संगठनो ने द्वारा कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक जे.एस. राजपूत से की है। संयुक्त कर्मचारी संगठनो ने 24 मार्च तक थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम के विरूद्ध समुचित कार्यवाही नही करने पर 25 मार्च से कर्मचारी संगठन अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन एवं बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन का बहिष्कार करने की बात कही है। वहीं ज्ञापन सौपने वालो संगठनो में म.प्र. शिक्षक संघ, म.प्र. शिक्षक कांग्रेस, शासकीय अध्यापक संघ, राज्य अध्यापक संघ एवं अन्य शिक्षक संगठनो के शिक्षक जिनमें अनिल सिंह, नरेन्द्र पटेल, श्रीनिवास तिवारी, जेजे.एस. तिवारी, विश्वासराव शुक्ला, संतोष मिश्रा, संजय निगम, रमेश सोनकर, धर्मराज शुक्ला, रानी गुप्ता, सीमा रानी मिश्रा, चंपा परस्ते सहित भारी सख्यां में शिक्षक उपस्थित रहे। मामले की जानकारी के अनुसार शासकीय हाई स्कूल नवगंवा में दो महिला शिक्षको की आपसी लड़ाई में जहां उन्होने 100 डाॅयल को फोन कर दिया था, जिस पर पुलिस ने दोनो महिला शिक्षिका को थाने ले आई तथा मामले की समस्या का निराकरण करने के लिए थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम खेम सिंह पेन्द्रो ने बीएओ राजेन्द्रग्राम एवं नवगंवा विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को बुलाया गया था, जिस दौरान थाना प्रभारी ने प्रभारी प्राचार्य के साथ दुव्र्यवहार करते हुए मारपीट की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR