Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

तालाब में डूबे बच्चे के शव तीसरे दिन गोताखोरो ने कई प्रयासो के बाद निकाला बाहर

सोमवार, 25 मार्च 2019

/ by News Anuppur


चचाई। देवहरा चैकी अंतर्गत ग्राम पटना के हुलहा तालाब में 25 मार्च को तीसरे दिन 14 वर्षीय कमलेश बैगा पिता रामखेलावन बैगा का लगातार 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद गोताखोर व रेस्क्यू टीम द्वारा सुबह लगभग 9 बजे तालाब से शव को खोज बाहर निकाला गया। वहीं बच्चे के शव को बाहर निकालने जहां तीन दिनो तक चचाई पुलिस, होमगार्ड अनूपपुर एवं शहडोल, ब्यौहारी से आए मछुआरे एवं ग्रामीणो की मेहनत से शव को तलाश कर तालाब से बाहर निकाला गया। मामले की जानकारी देते हुए चचाई थाना प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि तालाब के बीच में गोताखोरो द्वारा गोता लगाया गया, जहां कड़ी मेहनत व लगातार प्रयास के बाद उनके हाथ में मृतक की जींस पकड में आई और शव को बाहर निकाला गया, वहीं बच्चे के डूबने के कारणो पर अनुमान लगाते हुए थाना प्रभारी चचाई अरविंद साहू ने बताया कि बच्चा जींस पेंट पहना हुआ था, जिसके तालाब पार करते समय उसके बेल्ट में जलकुंभी बुरी तरह से फंस गई थी और बच्चा बाहर नही निकल सका, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने पंचनाम तैयार कर शव को पीएम के लिए भेजा गया जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR