चचाई। देवहरा चैकी अंतर्गत ग्राम पटना के हुलहा तालाब में 25 मार्च को तीसरे दिन 14 वर्षीय कमलेश बैगा पिता रामखेलावन बैगा का लगातार 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद गोताखोर व रेस्क्यू टीम द्वारा सुबह लगभग 9 बजे तालाब से शव को खोज बाहर निकाला गया। वहीं बच्चे के शव को बाहर निकालने जहां तीन दिनो तक चचाई पुलिस, होमगार्ड अनूपपुर एवं शहडोल, ब्यौहारी से आए मछुआरे एवं ग्रामीणो की मेहनत से शव को तलाश कर तालाब से बाहर निकाला गया। मामले की जानकारी देते हुए चचाई थाना प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि तालाब के बीच में गोताखोरो द्वारा गोता लगाया गया, जहां कड़ी मेहनत व लगातार प्रयास के बाद उनके हाथ में मृतक की जींस पकड में आई और शव को बाहर निकाला गया, वहीं बच्चे के डूबने के कारणो पर अनुमान लगाते हुए थाना प्रभारी चचाई अरविंद साहू ने बताया कि बच्चा जींस पेंट पहना हुआ था, जिसके तालाब पार करते समय उसके बेल्ट में जलकुंभी बुरी तरह से फंस गई थी और बच्चा बाहर नही निकल सका, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने पंचनाम तैयार कर शव को पीएम के लिए भेजा गया जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है।
तालाब में डूबे बच्चे के शव तीसरे दिन गोताखोरो ने कई प्रयासो के बाद निकाला बाहर
चचाई। देवहरा चैकी अंतर्गत ग्राम पटना के हुलहा तालाब में 25 मार्च को तीसरे दिन 14 वर्षीय कमलेश बैगा पिता रामखेलावन बैगा का लगातार 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद गोताखोर व रेस्क्यू टीम द्वारा सुबह लगभग 9 बजे तालाब से शव को खोज बाहर निकाला गया। वहीं बच्चे के शव को बाहर निकालने जहां तीन दिनो तक चचाई पुलिस, होमगार्ड अनूपपुर एवं शहडोल, ब्यौहारी से आए मछुआरे एवं ग्रामीणो की मेहनत से शव को तलाश कर तालाब से बाहर निकाला गया। मामले की जानकारी देते हुए चचाई थाना प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि तालाब के बीच में गोताखोरो द्वारा गोता लगाया गया, जहां कड़ी मेहनत व लगातार प्रयास के बाद उनके हाथ में मृतक की जींस पकड में आई और शव को बाहर निकाला गया, वहीं बच्चे के डूबने के कारणो पर अनुमान लगाते हुए थाना प्रभारी चचाई अरविंद साहू ने बताया कि बच्चा जींस पेंट पहना हुआ था, जिसके तालाब पार करते समय उसके बेल्ट में जलकुंभी बुरी तरह से फंस गई थी और बच्चा बाहर नही निकल सका, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने पंचनाम तैयार कर शव को पीएम के लिए भेजा गया जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है।
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें