अवैध खदान से रेत लोड करते जप्त ट्रैक्टर |
अवैध खदान से रेत लोड करते जप्त ट्रैक्टर |
एसडीएम जैतहरी एवं खनिज विभाग ने की संयुक्त कार्यवाही
जैतहरी। जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत तिपान नदी से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन ट्रैक्टर के माध्यम से किए जाने की लगातार शिकायत के बाद 15 मार्च की रात एसडीएम जैतहरी एवं खनिज निरीक्षक सुरेन्द्र पटले ने सिवनी खदान पुल के नीचे से रेत का अवैध उत्खनन करते 5 बिना नंबर के ट्रैक्टरो में भरते हुए पकड़ा। जहां पांचो ट्रैक्टर के चालको से रेत के उत्खनन एवं परिवहन से सबंधित दस्तावेजो की मांग की गई। लेकिन मौके पर चालको द्वारा किसी भी तरह का दस्तावेज दिखाया गया। जिसके बाद पांचो ट्रैक्टरो को जब्त करते हुए उन्हे थाना में लाया गया। लेकिन रास्ते में ही खनिज निरीक्षक सुरेन्द्र पटले ने सत्ता पक्ष के नेताओं के दवाब पर एक ट्रैक्टर को छोड दिया गया। जहां 4 ट्रैक्टर के थाने पहुंचने व 1 ट्रैक्टर गायब हो गया। जिस पर स्थानीय लोगो में खनिज निरीक्षक सुरेन्द्र पटले द्वारा एक ट्रैक्टर को छोडे जाने की जनचर्चा पूरे रात जोरो पर रही है, स्थानीय लोगो का कहना है कि पांचो ट्रैक्टर बिना नंबर की है। जो रात भर चोरभटी मार्ग स्थित सिवनी खदान तिपान नदी के पुल के नीचे से अवैध तरीके से रेत का उत्खनन कर परिवहन करते है। वहीं जब इस संबंध में एसडीएम जैतहरी ऋषि सिंघई से बात की गई तो उन्होने कहा कि मै अभी सो रहा हॅू इस संबंध में मुझे कुछ नही पता है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें