Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

फिल्म RRR से साउथ सिनेमा में डेब्यू करेंगी आलिया भट्ट

गुरुवार, 14 मार्च 2019

/ by News Anuppur
भारतीय सिनेमा को बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली की मल्टीस्टारर मूवी RRR को लेकर बड़े ऐलान किए गए हैं. हैदराबाद में स्पेशल प्रेस मीट कर राजामौली ने मूवी की रिलीज डेट और स्टारकास्ट का खुलासा किया. RRR, 30 जुलाई 2020 को दुनियाभर में रिलीज होगी. इसे तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और दूसरी भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
इसके अलावा बड़ी खबर ये है कि मूवी की स्टारकास्ट में आलिया भट्ट और अजय देवगन का नाम भी शामिल है. जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टाररर मूवी की कास्टिंग को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था. आलिया के फिल्म साइन करने पर भी संशय बना हुआ था. लेकिन अब कंफर्म हो गया है कि आलिया RRR से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी.फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में होंगीं. वे राम चरण के साथ नजर आएंगी. मूवी में आलिया पावरफुल रोल में दिखेंगी.
अजय देवगन के रोल पर बोलते हुए राजामौली ने कहा- ''फिल्म में अहम रोल निभाने के लिए अजय राजी हुए. वे RRR का हिस्सा बनकर खुश हैं. हम उन्हें जल्द ही शूटिंग डेट देंगे.'' प्रेस मीट में राजामौली ने साफ किया कि अजय, आलिया और बाकी स्टार्स सपोर्टिंग रोल में होंगे, जूनियर एनटीआर और रामचरण लीड रोल में दिखेंगे.
फिल्म की कहानी के बारे में खुलासा करते हुए राजामौली ने कहा- ''ये पूरी तरह से फिक्शन पर बेस्ड है. जो कि दो रियल हीरो पर आधारित है. हम ये मूवी बड़े पैमाने पर बना रहे हैं. मुझे छोटे पैमाने पर कुछ भी बनाना पसंद नहीं है. सब कुछ भव्य होगा. बहुत सारी रिसर्च की गई है. हमें सपोर्टिंग करेक्टर्स में भी बड़े स्टार्स को लेना था.''
RRR दो स्वतंत्रता सेनानियों (अल्लूरी सीतारामा राजू-कोमाराम भीम) पर आधारित फिक्शनल स्टोरी है. फिल्म 1920 के एरा पर बेस्ड होगी. मूवी की रिलीज डेट के साथ पोस्टर भी जारी किया गया है. जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण का एग्रेसिव लुक देखने को मिल रहा है. मेकर्स ने मूवी का बजट 350-400 करोड़ बताया है.

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR