Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

ग्रामीणो ने पकडा 11 बोरी चना, शिकायत के बाद खाद्य विभाग जुटी जांच में

बुधवार, 24 अप्रैल 2019

/ by News Anuppur

जैतहरी। जनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम सेमरवार के एक घर में 11 बोरी चने रखे होने पर ग्रामीणो शासकीय उचित मूल्य की दुकान के चने की कालाबाजारी सेल्समैन राजेन्द्र पाठक द्वारा किए जाने की आशंका पर 23 अप्रैल की शाम को शिकायत एसडीएम जैतहरी एवं खाद्य विभाग से की गई। शिकायत के बाद 24 अप्रैल को खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार ग्राम सेमरवार में निवास करने वाले ददन सिंह के घर मे 11 बोरी वजन लगभग 5 क्विंटल 80 किलो चना रखे होने पर ग्रामीणो ने आशंका जाहिर करते हुए 22 अप्रैल सोमवार को ग्रामीणो सहित सरपंच ने ददन सिंह के घर से चने की 11 बोरी ले जाकर पंचायत में रखा लिया, जिसके बाद 23 अप्रैल मंगलवार को पंचायत में रखा चने को पंच सुधार सिंह ने अपने घर में रखा लिया। जहां चने की 11 बोरियों को को इधर से उधर रखे जाने के बाद भी ग्रामीणो ने शिकायत एसडीएम जैतहरी एवं खाद्य विभाग से कर दी। जहां शिकायत के बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी ने 24 अप्रैल को पहुंच पंचनामा तैयार करते हुए ददन सिंह से चने के संबंध में पूछताछ की गई, जिस पर ददन सिंह ने चना ग्राम झांईताल के किराना व्यापारी राकेश गुप्ता पिता सीताराम गुप्ता द्वारा खरीद कर रखे जाने के संबंध में बताया जिसके बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने चने को जब्त कर जैतहरी सोसयटी के सुपुर्द करते हुए चने को ले जाने लगे, जिसका ग्रामीणो ने चने को ले जाने से विरोध किया गया जिसके बाद विवाद न होने की दशा में चने की 11 बोरियों को पंचायत सचिव के पास सुरक्ष्ज्ञित रखने सुपुर्द किया गया तथा ग्रामीणो की आशंका पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान सेमरवार पहुंच दुकान के खाद्यान्न मिलान सहित स्टाॅक पंजी मिलान कर हितग्राहियो के बयान लिया जा रहा है।
इनका कहना है
मौके पर पहुंचकर 11 बोरी वजन 5.21 किलो चने को जब्त किया गया है, आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है।
प्रदीप द्विवेदी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जैतहरी

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR