Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

ऋण अस्वीकृत करने पर सेंट्रल बैंक वेंकटनगर के सहायक प्रबंधक को मिल रही धमकी, पुलिस से की शिकायत

सोमवार, 1 अप्रैल 2019

/ by News Anuppur
सेंट्रल बैंक शाखा वेंकटनगर
वेंकटनगर। जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत वेंकटनगर में संचालित सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया के सहायक प्रबंधक द्वारा राकेश कुमार सोनी का ऋण अस्वीकृत किए जाने पर उन्हे लगातार घर से बैंक आने जाने के दौरान रास्ता रोकते हुए गलत तरीको से फंसा कर शारीरिक हानि पहुंचाने की धमकी दिए जाने पर इसकी लिखित शिकायत 1 अप्रैल को सहायक प्रबंधक सैयद शवाब अख्तर पिता सुलेमान अख्तर ने वेंकटनगर चैकी में पहुंचकर की गई। जहां शिकायत में सेंट्रल बैंक शाखा वेंकटनगर के सहायक प्रबंधक ने बताया की माह दिसम्बर में राकेश सोनी पिता शंकर लाल सोनी द्वारा अपनी पत्नी साधना सोनी के नाम पर ऋण स्वीकृत के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से आवेदन किया गया था लेकिन शाखा में राकेश कुमार सोनी से अपेक्षित दस्तावेजो की मांग की गई  लेकिन राकेश सोनी द्वारा कम दस्तावेजो पर ही ऋण स्वीकृत करने का आग्रह करता रहा। जहां शाखा प्रबंधक द्वारा दस्तावेज पूर्ण नही होने पर ऋण अस्वीकृत कर वापस जिला व्यापार एवं उद्योग कार्यालय भेजते हुए सूचना आवेदक को लिखित रूम में दी गईं। जिसके बाद से राकेश कुमार सोनी द्वारा मुझे मेरे किराए के मकान से शाखा परिसर तक आने जाने के दौरान रास्ता रोक मुझ पर दवाब बनाने का प्रयास किया गया तथा 31 मार्च को बैंक जाने के दौरान मेरा रास्ता रोकते हुए मुझे महिला द्वारा गलत तरीके से फंसाए जाने एवं शारीरिक नुकसान पहुंचाने जाने की धमकी दी गई। वहीं इसके साथ ही राकेश कुमार सोनी कई बार शाखा परिसर के बाहर बिना किसी कारण वश टहलता एवं परिसर के अंदर घूमता रहाता है जिसके कारण शाखा परिसर तक आने जाने में मुझे असहज एवं भय महसूस होने लगा है।
इनका कहना है
मामले की लिखित शिकायत मिली है, पूरे मामले की विवेचना की जा रही है।
आकांक्षा सिंह, चैकी प्रभारी वेंकटनगर

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR