Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

न्यूज अनूपपुर की पहल, भीषण गर्मी में बच्चो का राहते देने स्कूल समय में हुआ परिवर्तन

बुधवार, 10 अप्रैल 2019

/ by News Anuppur
अनूपपुर। भीषण गर्मी से जहां जिलेवासियों का जीना मुहाल हो चला है, वहीं तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। जहां पूर्व में तपन भरी गर्मी को देखते हुए म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशो पर कलेक्टर अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के समस्त शासकीय एवं आशासकीय विद्यालयो के समय परिवर्तन करते हुए उनका समय सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे कर दिया गया था। जिसके कारण विद्यालय से दोपहर 1 बजे छुटने के बाद बच्चे गर्म थपेडो के बीच अपने घर तक पहुंच रहे थे। जिसके बाद न्यूज अनूपपुर ने स्कूली बच्चो को राहत देने के लिए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर से स्कूल समय में परिवर्तन करते हुए सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक विद्यालय संचालित किए जाने की मांग की थी, जिस पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए 10 अप्रैल को आदेश क्रमांक शाला संचनालय/2018-19/348 के माध्यम से माह अप्रैल में अत्याधिक गर्मी एवं लू चलने के कारण 1 अप्रैल 2019 की अवधि में शाला संचालन के समय परिवर्तन हेतु सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के आदेश क्रमांक/शिक्षा/स्था./जकवि/2019/820 अनूपपुर दिनांक 30 मार्च 2019 में आंशिक संशोधन कर माह अप्रैल 2019 में समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं मे कक्षा 8 वीं तक की कक्षाओं हेतु शाला संचालन सुबह प्रातः 7.30 बजे से 11.30 बजे तक नियत किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR