Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

अनुशासन की पाठ पढ़ाने वाली भाजपा पार्टी में मंडल अध्यक्ष वेंकटनगर की दबंगता

सोमवार, 8 अप्रैल 2019

/ by News Anuppur
लक्ष्मी नारायण 
छत्तीसगढ़ सहित जैतहरी एवं वेंकटनगर में कई अपराधिक मामले है पंजीबद्ध, पार्टी की छवि हो रही धूमिल
वेंकटनगर। अनुशासनात्मक का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा पार्टी द्वारा जहां ग्राम पंचायत वेंकटनगर के भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण को नियुक्त किया गया है, जिसके बाद से वे अपने पद का दुरूपयोग करते हुए लोगो में भय बनाते हुए पार्टी की छवि धूमिल करने में लगे हुए है। इतना ही इन पर जहां वेंकटनगर चौकी, जैतहरी थाना एवं छत्तीसगढ के मरवाही एवं गौरेला में अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। इसके बाद भी जहां अब वेंकटनगर में जमीनी विवाद पर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया, जहां 27 मार्च को सुमित यादव की पुस्तैनी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुप्ता द्वारा उसके परिवार के साथ मारपीट की गई। जहां वेंकटनगर में दोनो पक्षो की शिकायतो के बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया था। जिसके बाद 2 अप्रैल को कलावती यादव ने पुलिस अधीक्षक जे.एस. राजपूत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने लिखित शिकायत करते हुए लक्ष्मी नारायण गुप्ता से जान का खतरा बना हुआ है। लेकिन यादव परिवार की गुहार को अनदेखा करने पर जहां लक्ष्मी नारायण गुप्ता एवं उसके पुत्र हर्षल गुप्ता के साथ विक्की चैधरी एवं गोलू खान ने सुमित यादव को मेढूका हाट बाजार थाना गौरेला छत्तीसगढ़ से दुकान बंद कर वापस आते समय मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया, जहां गंभीर रूप से घायल सुमित यादव को गौरेला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था।
कई अपराधिक मामला है पंजीबद्ध
एक ओर जहां भाजपा पार्टी द्वारा अपराधिक व्यक्ति को पद देकर पार्टी की छवि को बदनाम हो रही है। वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष वेंकटनगर लक्ष्मी नारायण गुप्ता के खिलाफ पूर्व में वर्ष 2008 में थाना मरवाही में तीन अपराधिक मामला पंजीबद्ध हुआ था जिसमें धारा 436, 307, 426, 395, दूसरे मामले में धारा 186, 353, 147 तीसरे मामले में धारा 147, 148, 149, 435 एवं 25 फरवारी 2012 में जैतहरी में 7 ट्रक शासकीय धान की अफरा तफरी करने सहित वर्ष 2018 में भी गौरला छत्तीसगढ में धान की अफरा तफरी करने एवं वर्ष 2005 में वेंकटनगर चौकी में राम नारायण कोल ने लक्ष्मी नारायण गुप्ता पर मारपीट किए जाने पर धारा 341, 294, 506 बी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। जिसके बाद भाजपा द्वारा कई अपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बावजूद  लक्ष्मी नारायण गुप्ता को वेंकटनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। जिसके कारण वेंकटनगर के लोगो में भी काफी आक्रोश व्याप्त है।
अब सुमित यादव के परिवार में भय व्याप्त
वेंकटनगर चैकी में जहां 27 मार्च को सुमित यादव की पुस्तैनी जमीन पर कब्जा किए जाने को लेकर लक्ष्मीनारायण गुप्ता द्वारा यादव परिवार के साथ की गई मारपीट पर लक्ष्मीनारायण गुप्ता, जगदीश कोल ने छग्गू यादव के 3 पुत्रो एवं महिलाओं के साथ मारपीट की गई थी। जहां मारपीट पर वेंकटनगर पुलिस ने लक्ष्मीनारायण एवं जगदीश कोल पर धारा 452, 323, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया था, वहीं जगदीश कोल की शिकायत पर छग्गू सहित उसके तीनो पुत्रो पर धारा 294, 323, 506, 452, 34 एवं 3 (2,5) एससीएसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। जिसके बाद भी लक्ष्मी नारायण गुप्ता द्वारा यादव परिवार को दी जा रही लगातार धमकी के बाद घटना के दूसरे दिन ही सुमित यादव की माॅ ने अपने पति एवं पुत्रो की जान की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी।
लक्ष्मी नारायण दबंगता, पद का कर रहा दुरूपयोग
वेंकटनगर में भाजपा द्वारा अपनी पाटी का पद देते हुए जहां अपराधी नेता को खड़ा किया है, जिससे ऊपर छत्तीसगढ के ग्राम खैरझिठी में महिलाओं को जिंदा जलाने, घर मे आग लगाने एवं थाना मरवाही में पदस्थ उप निरीक्षक हरि प्रसाद जर्नादन से विवाद करने एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने के कई प्रकरण पूर्व से ही पंजीबद्ध है, जिनमे कुछ प्रकरणों में न्यायालय ने भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण द्वारा सजा भी इतना ही नही अब लक्ष्मी नारायण गुप्ता द्वारा ग्राम पंचायत वेंकटनगर स्थित पोड़ी मुख्य मार्ग पर स्थित आदिवासियों की भूमि खसरा नंबर 116 एवं 117 पर अवैध कब्जा करते हुए राईस मिल बनवाया गया, वहीं मुख्य बाजार में फूलचंद गुप्ता की पुरानी मिल के पास मंदिर की जमीन कहकर उस पर जबरन कब्जा करते हुए अपनी माॅ एवं बहन के नाम से इंद्रा आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत कर निवास बना लिया। वहीं अब लक्ष्मी नारायण गुप्ता की नजर जहां यादव परिवार के पुस्तैनी जमीन पर पडी हुई है। जिसे पाने वह भाजपा के मंडल अध्यक्ष के पद का दुरूपयोग करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दे रहा है।
इनका कहना है
आपके द्वारा मुझे जानकारी प्राप्त हुई है, मै तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करवाता हॅू।
जितेन्द्र लटोरिया, संभागीय संगठन मंत्री भाजपा 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR