Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

पति ने पत्नी और भतीजे पर कुल्हाड़ी से किया वार, पत्नी की मौके पर मौत

सोमवार, 22 अप्रैल 2019

/ by News Anuppur
मृतिका कुसुम साहू
महुआ बीनते समय हुआ था विवाद, भतीजा गंभीर घायल, पुलिस जुटी जांच में
बिजुरी। थाना बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मौहार में महुआ बीनने गए पति-पत्नी के बीच हुए विवाद पर पति ने अपनी ही पत्नी की कुल्हाडी से गले में वार कर हत्या कर दी। मामले की जानकारी देते हुए उप निरीक्षक सुमित कौशिक ने बताया कि 21 अप्रैल की रात लगभग 12.30 बजे ग्राम तरसीला में निवास करने वाले रामधनी साहू पिता कोदू साहू उम्र 32 वर्ष उसकी पत्नी कुसुम साहू पति रामधनी साहू उम्र 30 वर्ष एवं भतीजा लोकेश साहू पिता समय लाल साहू उम्र 18 वर्ष महुआ बीनने गुलीडांड के जंगल मौहार गए हुए थे, जहां पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जहां गुस्से में आकर रामधनी साहू ने अपनी पत्नी कुसुम साहू एवं भतीजा लोकेश साहू पर कुल्हाडी से अचानक वार कर दिया, जहां कुल्हाडी के वार से कुसुम की मौत हो गई वहीं लोकेश साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना आसपास महुआ बीन रहे ग्रामीणो ने पुलिस को दी गई। जहां सूचना मिलते ही रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल लोकेश साहू को अस्पताल भेजने के साथ ही स्थल व शव का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया, वहीं पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ डाॅक्टरो ने गंभीर रूप से घायल लोकेश साहू का प्राथमिक उपचार के दौरान शहडोल रेफर कर दिया। वहीं पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी पति रामधनी साहू के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया है। जिसकी पुलिस पता तलाश में जुटी हुई है। उप निरीक्षक सुमित कौशक ने बताया की परिजनो से पूछताछ पर उन्होने बताया की पति-पत्नी के बीच काफी दिनो से अनबन चल रही थी, जहां पत्नी द्वारा पति रामधनी साहू के शराब पीने से परेशान होकर शराब छोडने के लिए लगातार दवाब देती रही है। जिसको लेकर कई बार पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद भी होता रहता था।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR