Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

पत्नी की कुल्हाडी से वार कर हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

मंगलवार, 23 अप्रैल 2019

/ by News Anuppur
गिरफ्तार आरोपी
 बिजुरी । थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुलीडांड के मौहार में 21 अप्रैल की रात महुआ बीनने को लेकर पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या तथा बीच बचाव करने पहुंचे भतीजे पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर घायल करने के मामले में पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जेएस राजपूत के निर्देशन व थाना प्रभारी के मार्ग दर्शन में आरोपी पति रामधनी साहू पिता कोदू साहू उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया उसकी पत्नी के बिना बताए मायके जाने तथा उसकी बातों को हमेशा अनसुना करने पर गुस्से में आकर हत्या करने की बात कबूली साथ ही आरोपी ने बताया कि पत्नी कुसुम साहू द्वारा कोई भी बात नही मामले के कारण भी आए दिन विवाद व झगड़ा बना रहता था। विवेचक एसआई सुमित कौशिक ने बताया कि पति-पत्नी के बीचे मे हमेशा विवाद बने रहने और पत्नी कुसुम के आए दिन मायके जाने से आरोपी रामधनी साहू नाराज रहता था। 21 अप्रैल को महुआ बीनने के दौरान जंगल में विवाद बढ गया, जिस पर आरोपी पति ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान पास ही महुआ बीन रहे उसकेे भतीजा लोकेश ने बीच-बचाव किया जहां रामधनी साहू ने उसपर भी कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया था। पुलिस ने 23 अप्रैल को छत्तीसगढ भागने के पूर्व कैल्हारी के पास मझौली गांव से आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से से हत्या में प्रयोग किए कुल्हाडी एवं खून से सने कपड़ो को भी जब्त किया गया। जिसे गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR