चचाई । चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकही में 25 अप्रैल को रेत का अवैध परिवहन करते हुए 3 ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त करते हुए खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गइ्र्र। मामले की जानकारी देते हुए चचाई थाना प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि 25 अप्रैल की सुबह परि. उप निरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक अरविंद परमार द्वारा भ्रमण के दौरान ग्राम बकही में बिना नंबर के तीन ट्रैक्टरो को रोकते हुए ट्रैक्टर चालक लक्ष्मण केवट पिता राम मनोहर केवट उम्र 45 वर्ष निवासी झगरहा थाना अमलाई, प्रताप सिंह पिता सम्हारू सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम ढोलकू थाना बुढार एवं राजकुमार यादव पिता श्रीरामाधारा यादव उम्र 30 वर्ष निवासी इंन्द्रानगर अमलाई से ट्रैक्टर में लोड रेत से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, जहां मौके पर चालको द्वारा किसी भी प्रकार का दस्तावेज उपलब्ध नही करा सके। जिसके बाद पुलिस ने तीनो ट्रैक्टरो को जब्त करते हुए खनिज अधिनियम की धारा 18 (1), 18 (5) म.प्र. खनिज खनन भंडारण एवं परिवहन निवारण नियम 2006 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए कार्यवाही की गई।
रेत का अवैध परिवहन करते तीन ट्रैक्टर पुलिस ने किए जब्त
चचाई । चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकही में 25 अप्रैल को रेत का अवैध परिवहन करते हुए 3 ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त करते हुए खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गइ्र्र। मामले की जानकारी देते हुए चचाई थाना प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि 25 अप्रैल की सुबह परि. उप निरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक अरविंद परमार द्वारा भ्रमण के दौरान ग्राम बकही में बिना नंबर के तीन ट्रैक्टरो को रोकते हुए ट्रैक्टर चालक लक्ष्मण केवट पिता राम मनोहर केवट उम्र 45 वर्ष निवासी झगरहा थाना अमलाई, प्रताप सिंह पिता सम्हारू सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम ढोलकू थाना बुढार एवं राजकुमार यादव पिता श्रीरामाधारा यादव उम्र 30 वर्ष निवासी इंन्द्रानगर अमलाई से ट्रैक्टर में लोड रेत से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, जहां मौके पर चालको द्वारा किसी भी प्रकार का दस्तावेज उपलब्ध नही करा सके। जिसके बाद पुलिस ने तीनो ट्रैक्टरो को जब्त करते हुए खनिज अधिनियम की धारा 18 (1), 18 (5) म.प्र. खनिज खनन भंडारण एवं परिवहन निवारण नियम 2006 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए कार्यवाही की गई।
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें