केंद्र सरकार पर लगाया विश्वासघात का आरोप, रेलकर्मचारियों ने किया आंदोलन
बिजुरी। केन्द्र सरकार पर अपनी मांगों को लेकर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (एलारसा) द्वारा 22 अप्रैल को देश भर के सभी प्रमुख स्टेशनों पर स्थित क्रू लॉबी के समक्ष विश्वासघात आंदोलन किया गया। अगले चरण में आगामी 17 जुलाई से देश भर में ट्रेनों के पहिए जाम करने की घोषणा की गई है। इसी तारतम्य में बिजुरी प्लेटफार्म पर स्थित क्रू लॉबी के समक्ष भी रनिंग स्टाॅफ द्वारा प्रदर्शन किया गया। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाॅफ एसोसिएशन की ओर से सोमवार 22 अप्रैल को रेलवे लॉबी पर लोको पायलट विश्वासघात दिवस मना रहे हैं, इस दौरान एसोसिएशन ने कहा कि रेलवे बोर्ड और फेडरेशन बार-बार मीटिंग करके रनिंग स्टाॅफ को गुमराह कर रही है तथा रनिंग स्टाॅफ को माइलेज भत्ता देने में रेलकर्मचारियों के साथ विश्वासघात कर रही है। जिसके कारण रनिंग कर्मियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। सातवें वेतन आयोग के 40 माह बीत जाने के बाद भी रनिंग कर्मियों के माइलेज भत्ते का निर्धारण अभी तक नहीं हुआ है, जबकि रेलवे के अन्य विभागों के कर्मचारियों को अन्य भत्तों के रेट पूर्व में ही निर्धारित हो चुके हैं। समान कॉस्ट इन्फ्लेशन इंडेक्स के अनुसार अपनी मजदूरी का मूल्य मांगना हमारा नैतिक, सामाजिक और आर्थिक अधिकार है, इस दौरान रेल के पायलट अपनी मांगों को गांधीवादी तरीके से रखा। इस कार्यक्रम में शाखा सचिव रविन्द्र नाथ, अध्यक्ष कैलाश चन्द्र, बी.बुधौलिया, दीपक कुमार सिंह, आर.के.मीणा, गौरव चन्द्रा, संजीव कुमार, एम के विभूति, एल. आर. मीणा, रवि कुमार, मनीष कुमार, दीनबंधु सिंह, जे के शरण, दिलीप सेन, अनिल वर्मा, सुजीत कुमार सिंह, आर.के. वर्मा, अनिल कुमार सिंह, ऋषि देव कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।