Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

छत्तीसगढ़ से मोटर साईकिल में गांजा लाकर बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

सोमवार, 8 अप्रैल 2019

/ by News Anuppur

5 किलो गांजा सहित 18 हजार रूपए नगद जब्त, कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही
अनूपपुर। जिले में मदक पदार्थो पर लगाम कसने पुलिस अधीक्षक जे.एस. राजपूत के सख्त निर्देश पर 7 अप्रैल की रात लगभग 8 बजे कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बर्री से 5 किलो गांजा सहित 18 हजार रूपए नगद सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जहां कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम बर्री निवासी गंेदलाल पिता राम विशाल राठौर उम्र 40 वर्ष जो की अपनी मोटर साईकिल से पेण्ड्रा खोडरी छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर अपने घर में रखा हुआ है। जहां सूचना मिलते ही कोतवाली निरीक्षक ने तत्काल उप निरीक्षक अभयराज सिंह, विपिन तिवारी एवं महिला उप निरीक्षक विशाखा, आरक्षक अनूप पूसाम, राजेन्द्र यादव की टीम गठित मौके पर भेजा गया। जहां पुलिस टीम ने गंेदलाल के घर में  दबिश देते हुए कमरे की तलाशी ली गई, जहां कमरे में रखे 2 किलो गांजा एवं अटारी में पीले रंग की पाॅलिथिन में छिपाकर रखे 3 किलो गांजा सहित शेष विक्रय की गई गांजे की राशि नगद 18 हजार रूपए, दो छोटे बड़े तराजू एवं 4 नग बांट को जब्त करते हुए आरोपी गेंदलाल राठौर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। वहीं उप निरीक्षक अभयराज सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है, जिसके अभिलेख भी सम्मिलित किए गए है। वहीं आरोपी वर्ष 2007 से गांजा का व्यवसाय करता आ रहा है, जो पेण्ड्र स्थित खोडरी छत्तीसगढ़ से मोटर साईकिल में गांजा लाकर क्षेत्र में छोटे व्यवसाईयो को आधा एवं एक किलो गांजा बेचता था।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR