केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर |
अनूपपुर। लोकसभा शहडोल निर्वाचन हेतु भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने 9 अप्रैल को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, लोकसभा संयोजक अनिल गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष अनूपपुर बृजेश गौतम, विधायक जैतपुर मनीषा सिंह के साथ संयुक्त कलेक्ट्रेट पहुंच नामकांन दाखिल किए। जहां नामाकंन भरने के पश्चात पत्रकारो ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर से सासंद ज्ञान सिंह एवं उनके पुत्र विधायक शिव नारायण सिंह की अनुपस्थिति का कारण पूछा गया, जिस पर उन्होने परिवारिक काम के कारण नही पहुंचने की बात कहीं, वहीं पत्रकारो ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के संबंध में पूछा जिस पर उन्होने कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठा तथा 72 हजार की न्याय योजना कांग्रेस की किस अंक गणित, स्टेटिक्स एवं अर्थशास्त्री दे रहा की बात कह कांग्रेस पर निशाना साधा। जिस पर पत्रकारो ने शायद कांग्रेस को 72 हजार की न्याय योजना 15 लाख से सीख लेने की बात कही, जिस पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पत्रकारो को राहुल गांधी की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए आगे बढ़ गए।
देखे वीडियो