अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 28 मार्च को ग्राम भोलगढ़ में रवि शंकर पटेल द्वारा गांव के ही चंद्रभान पटेल को अपनी जमीन से गुजरने के विवाद को लेकर लोहे की टंगिया से सर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद परिजनो ने उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान डाॅक्टर ने घायल की बिगडती हालत को देख जबलपुर रेफर कर दिया था। जहां घायल के पिता सुरेन्द्र पटेल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रवि शंकर पटेल पिता गजेन्द्र पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी भोलगढ़ के विरूद्ध धारा 294, 307, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश में जुट गई। जहां आरोपी घटना दिनांक से ही फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जगह सिंह राजपूत एवं एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग के निर्देशन एवं कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक विपिन तिवारी, प्रधान आरक्षक अशोक गुप्ता, आरक्षक रामधनी तिवारी, महिला आरक्षक शैफाली चतुर्वेदी की टीम गठित कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी की पतासाजी कर आरोपी रवि शंकर को ग्राम बोकरामार थाना जैतपुरी जिला शहडोल से 2 मई को गिरफ्तार करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
307 के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 28 मार्च को ग्राम भोलगढ़ में रवि शंकर पटेल द्वारा गांव के ही चंद्रभान पटेल को अपनी जमीन से गुजरने के विवाद को लेकर लोहे की टंगिया से सर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद परिजनो ने उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान डाॅक्टर ने घायल की बिगडती हालत को देख जबलपुर रेफर कर दिया था। जहां घायल के पिता सुरेन्द्र पटेल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रवि शंकर पटेल पिता गजेन्द्र पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी भोलगढ़ के विरूद्ध धारा 294, 307, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश में जुट गई। जहां आरोपी घटना दिनांक से ही फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जगह सिंह राजपूत एवं एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग के निर्देशन एवं कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक विपिन तिवारी, प्रधान आरक्षक अशोक गुप्ता, आरक्षक रामधनी तिवारी, महिला आरक्षक शैफाली चतुर्वेदी की टीम गठित कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी की पतासाजी कर आरोपी रवि शंकर को ग्राम बोकरामार थाना जैतपुरी जिला शहडोल से 2 मई को गिरफ्तार करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें