एसपी ने आरोपी का पता बनाते वाले को 5 हजार इनाम देने की घोषणा
अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर द्वारा फेसबुक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं पंडित समाज को अपशब्दो एवं अभद्र टिप्पणी का प्रयोग करने वाले पोस्ट के विरोध में भाजपा किसाना मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अभय पांडेय के नेतृत्व में 2 मई को संयुक्त कलेक्ट्रेट पहुंच पुलिस अधीक्षक जे.एस. राजपूत को ज्ञापन सौंपा आरोपी शेख साजिद निवासी कोतमा को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई। वहीं ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि शेख साजिद निवासी कोतमा द्वारा फेसबुक में किए गए मोदी जी के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी एवं पंडित समाज को अपशब्दो का प्रयोग करने वाली की गई पोस्ट व टिप्पणी किए जाने पर आरोपी के विरूद्ध कोतमा थाने में मामला पंजीबद्ध किया गया है, किन्तु अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नही की जा सकी है। जिस पर जल्द आरोपी गिरफ्तारी किए नही होने पर भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर उम्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी। वहीं ज्ञापन सौपने वालो में किसाना मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अभय पांडेय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजयुमो मनोज दुबे, मंडल उपाध्यक्ष भाजयुमो अक्षय पांडेय, राजू दाहिया, प्रवीण मरावी, सौरभ, अजय चतुर्वेदी, अजय तिवारी, संजय द्विवेदी, मुकेश वर्मा, मिन्टू चैबे, शिवरतन वर्मा, विवेक सरावगी, कृष्ण दुबे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक जे.एस. राजपूत ने आरोपी को पकडने के लिए 5 हजार रूपए के इनाम की घोषणा करते हुए बताया की आरोपी की सूचना देने वाले व्यक्ति को 5 हजार रूपए नगद इनाम से पुरूस्कृत किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें