Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

बिलासपुर से अनूपपुर तक आग की लपटो के बीच दौडती रही मालगाडी, स्टेशन मास्टर की सतर्कता से टली बडी घटना

गुरुवार, 2 मई 2019

/ by News Anuppur


ओएफ लाईन काट फायरबिग्रेड की मदद से घंटो मशक्कत के बाद बुझाई गई आग
अनूपपुर। अनूपपुर रेलवे स्टेशन अनूपपुर में 2 मई गुरूवार को बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही मालवाहक ट्रेन के इंजन से चैथे नंबर की कोयले से भरे बैगन में अचानक आग लग गई, जहां कोयले से भरे बैगन में आग की लपटो सहित धुएं निकलने लगा, जहां मालगाड़ी के गार्ड सूचना पर अनूपपुर रेलवे स्टेशन प्रबंधक द्वारा आग को बुझाने फायरब्रिगेड, 100 डायल, जीआरपी, आरपीएफ और कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई और सबकी मदद से घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जहां बैगन में लगी आग को बुझने के बाद मालगाड़ी को सुबह 11 बज कर 7 मिनट पर कटनी की ओर रवाना किया गया।
रेलवे प्रशासन की बडी लापरवाही
कोयले से लोड मालगाडी में आग सुलगने की घटना में रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां बैगन में आग की लपटो और उससे उठने वाले धुंआ को देखते हुए मालगाडी के गार्ड ने इसकी सूचनाओं बिलासपुर से लेकर अनूपपुर के बीच आने वाले लगभग सभी बड़े स्टेशन के स्टेशन मास्टरों को सूचना दी थी, जहां सभी की अनदेखी के बाद खोडरी के पास बने रेलवे ट्रनल में भी सुलगती कोयले का बैगन पार कर गई। सूचना मिलने के बाद भी अनदेखी करते हुए आग बुझाने कोई का कोई प्रयास नही किया। बिलासपुर से बैगन में लगी आग लगभग ढाई घंटा दौडती रही जहां मालगाड़ी सुबह 9 बजर 35 मिनट पर प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर पहुंची थी।
बैगन में लगी आग की लपटो के बीच ढाई घंटे तक दौडती रही मालगाडी
जानकारी के अनुसार बिलासपुर से लगी आग के बैगन लगभग ढाई घंटे दौडते हुए अनूपपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पहुंची। जहां बिलासपुर जोन के रेलवे अधिकारियों की अनदेखी से बड़ा हादसा टला। घटना की सूचना तत्काल बिलासपुर जीएम और पीआरओ बिलासपुर को दी गई, जिसपर संबंधित मामले में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही गई। अनूपपुर रेलवे स्टेशन मास्टर आरएस मोहंती के अनुसार मालगाड़ी के गार्ड संतोष राय ने सूचना देते हुए बताया कि इंजन से चैथे नंबर की बोगी में अचानक आग की लपटे व धुआं उठते देखा गया था, जहां इसकी सूचना उसने सबसे पहले बिलासपुर स्टेशन मास्टर को आग लगने का मेमो लिखित में दिए जाने के साथ ही बिलासपुर से अनूपपुर के बीच हर स्टेशन में दी गई लेकिन इस ओर बैगन में लगी आग पर अनदेखा कर दिया गया।
ओएफ केबल काट फायरबिग्रेड से बुझाई गई आग
मालगाडी के अनूपपुर रेलवे स्टेशन में पहुंचने से पहले ही आग बुझाने की तैयारियों को पूर्ण कर ली गई, जहां बिलासपुर से बैगन में लगी आग की मालगाडी को प्लेटफार्म क्रमांक 4 में खड़ा करवाते हुए सबसे पहले रेलवे ओएफ केबल की सप्लाई को काट कर उपस्थित सभी अमले की मदद से घंटो मशक्कत के बाद फायरब्रिगेड के माध्यम से बैगन में लगी आग बुझाया गया। जहां अनूपपुर रेलवे स्टेशन मास्टर की सतर्कता से कोयले की लदी बैगन सुरक्षित गतव्य की ओर रवाना हुई वहीं रेेलवे सहित अन्य अमलों ने राहत की सांस ली।
इनका कहना है
पूरे मामले की जांच कर लापरवाही पाए जाने वाले दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
पुलकित सिंघल, जनसंपर्क अधिकारी रेल बिलासपुर

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR