कोतमा। कोतमा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 एलआईसी ऑफिस के बगल से पुलिस ने शराब का अवैध तरीके से बिक्री करने हेतु अपने घर की बाड़ी में छिपा कर रखे होने की सूचना मुखबिर से मिलने के बाद कोतमा पुलिस ने 6 अप्रैल को मौके पर पहुंच कर आरोपी नंदन पांडेय पिता स्व. पशुपति पांडेय उम्र 32 वर्ष को पकड़ते हुए उसके कब्जे से 21 बॉटल अंग्रेजी शराब जब्त करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
मामले की जानकारी देते हुए उपनिरीक्षक एस.एल. मरावी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एलआईसी ऑफिस के बगल से वार्ड क्रमांक 7 में नंदन पांडेय अपनी घर की बाड़ी में बने गड्डे में 21 बॉटल लगभग 15 लीटर 800 एमएल अनुमानित कीमत 22 हजार 470 रूपए अंग्रेजी शराब जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत कार्यवाही की गई।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें