अनूपपुर। कोरोना संक्रमण से जिले के अंदर तीन दिनों में तीसरी मौत हो गई है। जिला नोडल अधिकारी डाॅ. एस. आर. पी. द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनगवां के दर्राटोला निवासीय 67 वर्षीय बुजुर्ग 9 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित होने पर उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी हालत गंभीर देते हुए डाॅक्टरो ने उसे मेडिकल काॅलेज शहडोल और वहां से नागपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। जहां 11 अप्रैल की देर शाम नागपुर ले जाते समय डिंडौरी के पास उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले में अब तक कोरोना से 19 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जिले के नोडल अधिकारी डॉ. एस.आर.पी द्विवेदी ने सभी से सावधान रहने, सुरक्षित रहने, अनावश्यक घर से बाहर ना निकले, मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें