Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

निपनिया गांव में अघोषित बिजली से परेशान ग्रामीण करेंगे प्रभारी मंत्री का घेराव - देखे वीडियो

निपनिया गांव में अघोषित बिजली से परेशान ग्रामीण करेंगे प्रभारी मंत्री का घेराव

मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

/ by News Anuppur

लाॅकडाउन में बिजली एवं पानी के लिए हो रहे मोहताज 

शहडोल। कोरोना महामारी के समय शहडोल जिले में लगे लाॅकडाउन पर मुख्यालय से लगभग 7 किमी दूर स्थित ग्राम निपनिया में अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान है। लाइट नही रहने की लगातार शिकायत विद्युत विभाग के कर्मचारियों के किए जाने के बाद भी किसी तरह की कोई कार्यवाही नही होने पर ग्रामीण अब घरों से बाहर निकलकर एकजुट होते दिखाई दिए गए। जहां अब अपने गांव के लाइन की समस्या को लेकर ग्रामीण प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह का घेराव कर गांव की स्थिति से उन्हे अवगत कराते हुए विद्युत आपूर्ति किए जाने की मांग करेंगे। 

 

ग्रामीणों का कहना है कि उनके द्वारा बिजली बिल जमा करने के बाद भी उनके गांव में लाइट नही रहती। जिसकी लगातार शिकायत विभाग के संबंधित अधिकारियों को करने के साथ ही विद्युत विभाग के टोल फ्री नंबर व सीएम हेल्पलाइन में भी दर्जनों शिकायत पड़ी हुई है। 13 अप्रैल की सुबह से ग्राम निपनिया में लाइट बंद होने के कारण उनके घरों में पीने का पानी तक नही है, वहीं गांव से दूर जाकर कई ग्रामीण बोरवेल से पानी भरते है, जहां ग्रामीणों की लंबी लाइन लग जाती है। इसके साथ ही गर्मी के समय लाइट नही होने के कारण उन्हे परेशान होना पड़ रहा है। उन्होने बताया की एक तरफ शासन-प्रशासन द्वारा कोरोना कफ्र्यू लगाकर घर से निकलना बंद कर दिए है तो दूसरी तरफ गांव में बिजली गोल होने तथा लो वोल्टेज के उकने घरों का पंखा, कूलर एवं टीवी तक बंद पड़े है। 


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR