Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur News: पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगो पर पेचकस व चाकू से हमला, दोनो गंभीर घायल

Anuppur News: पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगो पर पेचकस व चाकू से हमला, दोनो गंभीर घायल

सोमवार, 5 अप्रैल 2021

/ by News Anuppur

पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर आरोपी मौके से हुआ फरार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अंग्रेजी शराब की दुकान से कुछ ही दूरी पर 5 अप्रैल की दोपहर लगभग 2 बजे पुरानी रंजिश को लेकर राहुल रजक ने आसिफ मंसूरी पिता असरफ मंसूरी उम्र 30 वर्ष निवासी मजिस्द मोहल्ला तथा सोनू पांडेय पिता विशेष पांडेय उम्र 27 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर पर अचानक पेचकस व धारदारनुमा चाकू से हमला कर दोनो का लहुलुहान कर आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी सूचना आसपास के लोगो ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जमीन में लहुलुहान हुए दोनो लोगो को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां सोनू पांडेय की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने उसे शहडोल रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी राहुल रजक के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 324 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। वहीं नगर में आमजनचर्चा बनी रही की आरोपी राहुल निवासी सामतपुर ने पुलिस को आत्मसमर्पण कर दिया है। लेकिन पुलिस ने आरोपी राहुल रजक के फरार होने तथा उसे पकडऩे के लिए टीम को भेजने की बात कही गई। 

मामले की जानकारी के अनुसार फरियादी आसिफ मंसूरी उर्फ रिंकू ने पुलिस को बताया कि वे और सोनू पांडेय चार पहिया वाहन चलाते है, जहां कुछ दिनो से राहुल रजक ने वाहन मालिको से आसिफ उर्फ रिंकू द्वारा वाहन में दो नंबर का काम करने की चुगली की जाती रही है, जिसपर उनका विवाद चल रहा था, जहां अचानक आसिफ उर्फ रिंकू के मन्नान बिरयानी दुकान में बैठे होने पर राहुल रजक वहां पहुंच कर पुरानी रंजिश को लेकर अपशब्दो का प्रयोग करते हुए अचानक पेचकस व धारदार हथियार से हमला कर दिया, जहां बीच बचाव में आए सोनू पांडेय पर भी चाकूनुमा धारदार हथियार व पेचकस से हमला कर घायल करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR