Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

प्रमुख सचिव खनिज सुखवीर सिंह ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

प्रमुख सचिव खनिज सुखवीर सिंह ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

गुरुवार, 8 अप्रैल 2021

/ by News Anuppur


कोरोना संक्रमितों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने दिए निर्देश

अनूपपुर। प्रमुख सचिव खनिज सुखवीर सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों को समुचित इलाज और होम आइशोलेट मरीजों से दूरभाष पर बात कर उन्हें चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव खनिज ने यह निर्देश 8 अप्रैल की शाम जिला चिकित्सालय में सम्पन्न हुई बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय सहित विभिन्न स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख सचिव खनिज ने संक्रमित मरीजों की संख्या बढऩे की दशा में उनको भर्ती करने के लिए जिला चिकित्सालय में पहले से पर्याप्त संख्या में बिस्तरों की व्यवस्था करने एवं गंभीर मरीजों को शहडोल ले जाने के लिए एम्बूलेंस भी तैयार रखने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। 

प्रमुख सचिव ने कहा कि जिला चिकित्सालय में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन, बिस्तर सहित बगैर ऑक्सीजन के बिस्तरों की व्यवस्था रखी जाए और आईसीयू में भी बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि मरीजों की संख्या बढऩे पर कोई परेशानी ना हो। लोगों में मास्क का प्रचलन बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। लोगों को समझाया जाए कि मास्क लगाना क्यों आवश्यक है। कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों से अवगत कराया। कलेक्टर ने कहा कि होम आइसोलेशन, वेक्सीनेशन, ट्रीटमेंट सभी के लिए अलग-अलग टीम होनी चाहिए। 

प्रमुख सचिव खनिज कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया गया जहां तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि वे रोजाना होम आइशोलेट मरीजों से बात कर उनका हाल जानें और जिन्हें चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता है, उन्हें वह सहायता उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिन मरीजों के मोबाइल नंबर गलत प्राप्त हुए हैं, उन्हें ठीक कराएं। फीवर क्लीनिक एवं कोविड टीकाकरण केन्द्र भी गए, जहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कर्मचारियों से गतिविधियों की जानकारी ली।     

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR