BSNL अपने किफायती रीचार्ज प्लान के जरिए कई बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देता है। यह प्लान न केवल बजट फ्रेंडली होते हैं, बल्कि यह कई शानदार बेनेफिट्स से लैस होते हैं। ऐसा ही एक प्लान की जानकारी आज हम आपको देने जा रहे हैं, इस प्लान की कीमत 187 रुपये है। 187 रुपये की कीमत में यह प्लान आपको कुल मिलाकर 56 जीबी तक का डाटा मुहैया कराता है। लेकिन केवल डाटा ही नहीं बल्कि इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग व एसएमएस बेनेफिट्स भी मिलते हैं। आइए विस्तृत रूप से जानते हैं इस प्लान के बारे में।
जैसे कि हमने बताया BSNL के इस प्लान की कीमत 187 रुपये है, जिसमें आपको कुल मिलाकर 56GB डेटा मिलता है। बता दें, इस प्लान की वैधता 28 दिन तक की है, जिस लिहाज़ से आपको इस प्लान के तहत रोज़ाना 2GB डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल लोकल/एसटीडी/रोमिंग कॉल दिल्ली व मुंबई में MTNL की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, आप इस प्लान की वैधता के साथ रोज़ाना 100 मुफ्त एसएमएस भेज सकते हैं।
साथ ही इस प्लान में आपको BSNL ट्यून भी मुफ्त मिलती है। बीएसएनएल के विपरित अन्य टेलीकॉम कंपनियों Jio व Airtel के प्लान्स की बात करें, जो कि 28 दिन की वैधता के साथ 2GB डाटा व कॉलिंग बेनेफिट्स देते हैं, तो उनकी कीमत 200 रुपये से लेकर 300 रुपये तक के पार है। जियो 249 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ 2GB डाटा व कॉलिंग बेनेफिट्स देती है। एयरटेल इन बेनेफिट्स के साथ 298 रुपये व 349 रुपये का
प्लान लेकर आती है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें