Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

CG : पानी मांगने युवती को बुलाया बाहर फिर जंगल ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म

CG : पानी मांगने युवती को बुलाया बाहर फिर जंगल ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म

रविवार, 11 अप्रैल 2021

/ by News Anuppur

 


जशपुर। थाना कुनकुरी में युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे पानी मांगने का बहाना बनाकर बाहर बुलाया फिर मारुति ओमनी में पकड़कर बैठा दिया गया और 7 आरोपियों के द्वारा गटपहरी जंगल ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जिस पर से थाना कुनकुरी में धारा 363, 376(घ) कायम कर विवेचना में लिया गया है।


मामले में 3 आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है एवं अन्य 4 आरोपी राजू राम, मिथुनराम उर्फ नान , विभीषण राम, शीतल राम उर्फ ननका सभी निवासी ढोढीडांड को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त वाहन क्रमांक एमएच 02 एपी 1259 व सीजी 14 एमएम 4803 को जप्त करते हुए 10 अप्रैल को  न्यायालय में पेश किया गया है।


आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस अधीक्षक बालाजी राव के दिशा-निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी , एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुनकुरी भास्कर शर्मा, सउनि जे आर कुर्रे, कमल सिंह राठिया, साहनी बैजन्ती किंडो, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, आरक्षक मनोज एक्का ,जितेंद्र गुप्ता, प्रमोद रौतिया, राजेश कुजूर, प्रदीप एक्का की भूमिका अहम रही।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR