रायपुर/ धमतरी। जिले में दो सहेलियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों नहाने के लिए तालाब गई थीं। काफी देर जब नहीं लौटी तो परिजन तलाश करने निकले। इसके बाद दोनों के तालाब में से शव बरामद हुए। बच्चियों की मौत पर गांव में मातम छाया हुआ है। दोनों सहेलियां प्राइमरी स्कूल की छात्राएं थी। घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक 9 वर्षीय लुकेश्वरी निषाद पिता कोमल निषाद और पड़ोसी में रहने वाली 11 वर्षीय याचना नेताम पिता रामकुमार शुक्रवार सुबह 7 बजे नहाने मुरूम तलाब गई हुई थी। इस बीच परिवार के लोग भी मनरेगा में काम करने के लिए चले गए। जब परिजन लौटे तो पता चला कि दोनों बच्चियां तालाब से अभी तक नहीं आई हैं। तभी किसी ने बताया कि तालाब के किनारे कपड़े पड़े हैं, पर बच्चियों नहीं हैं।
जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, जहाँ मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल निरीक्षण कर पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज, जहाँ पीएम उपरांत शव परिजनों को सौप दिया है। वही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें