भोपाल। कोरोना के कारण परीक्षा को लेकर संशय की स्थिति के बीच मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड एमपी ऑनलाइन पर अपलोड किए गए हैं। स्कूलों के प्राचार्य एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इस पर अपने हस्ताक्षर और मुहर लगाकर परीक्षार्थियों को वितरित करेंगे। नोटिस में कहा गया है कि शिक्षा मंडल की ओर से जारी ऑनलाइन एडमिट कार्ड में विषय या माध्यम में गलती होने पर एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर 15 अप्रैल तक निर्धारित शुल्क जमा करके सुधार कर सकेंगे।
एडमिट कार्ड ऐसे समय जारी किए गए हैं, जब कोरोना महामारी के कारण परीक्षाएं आयोजित होने को लेकर कई तरह की आशंकाएं हैं। शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 12 अप्रैल को जिला अधिकारियों से चर्चा के बाद ही होगा. इस चर्चा में मुख्यमंत्री जिला अधिकारियों से कोरोना की स्थिति जानेंगे. इसके बाद बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन पर फैसला लेगा. मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू हो रही हैं. 30 अप्रैल से 10वीं की और एक मई से 12वीं की परीक्षा शुरू होगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें