Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Sputnik V News: रूसी कोरोना वैक्‍सीन को भारत में मंजूरी

Sputnik V News: रूसी कोरोना वैक्‍सीन को भारत में मंजूरी

मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

/ by News Anuppur

जानें Covishield और Covaxin से कितनी अलग है

भारत में कोरोना वायरस के एक और टीके को मंजूरी मिल गई है। रूस में डिवेलप की गई कोविड-19 वैक्‍सीन Sputnik V को सरकारी पैनल ने अप्रूव कर दिया है। देश में इस वैक्‍सीन का फेज 3 ट्रायल चल रहा है। वैसे दुनिया में रेगुलेटरी अप्रूवल हासिल करने वाली यह पहली वैक्‍सीन थी मगर पर्याप्‍त ट्रायल डेटा न होने के चलते दूसरे देशों ने इसे उतनी तवज्जो नहीं दी।

भारत में कोरोना वायरस के दो टीकों- Covishield और Covaxin को जनवरी 2021 के पहले हफ्ते में अप्रूवल मिल चुका है। आइए जानते हैं कि Sputnik V, Covishield या Covaxin से कितनी अलग है।

कितने असरदार हैं कोरोना वायरस के ये तीनों टीके?


  • फेज 3 ट्रायल के अंतरिम नतीजों में Sputnik V वैक्‍सीन की एफेकसी 91.6% पाई गई है।
  • भारत बायोटेक की Covaxin ने फेज 3 क्लिनिकल ट्रायल में 81% की एफेकसी हासिल की थी।
  • सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की Covishield की एफेकसी 62% दर्ज हुई थी। हालांकि डेढ़ डोज देने पर एफेकसी 90% तक पहुंच गई।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR