Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Anuppur News : वाराणसी में आयोजित युनिवर्सल हैल्थ कवरेज कार्यक्रम में जिले के 4 सीएचओं होंगी सम्मानित

Anuppur News : वाराणसी में आयोजित युनिवर्सल हैल्थ कवरेज कार्यक्रम में जिले के 4 सीएचओं होंगी सम्मानित

बुधवार, 7 दिसंबर 2022

/ by News Anuppur

अनूपपुर। वाराणसी उत्तर प्रदेश में युनिवर्सल हैल्थ कवरेज दिवस कार्यक्रम 10 एवं 11 दिसम्बर को आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों पर पुरस्कार वितरण तथा प्रथम कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर क्षेत्रीय सम्मेलन होना है। जिसके लिये म.प्र. से 200 कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर को गर्भवती माता एवं शिशु की जीवन रक्षा में महत्वपूर्ण सहयोग में उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित किया जायेगा। जिसके लिये अनूपपुर जिला से 4 कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर (CHO) जिसमें विकासखंड जैतहरी प्रवेश कुमार सिंह उप स्वास्थ्य केन्द्र क्योटार, विमला देवी उप स्वास्थ्य केन्द्र चोलना, कोतमा विकासखंड से विशाखा पारधी उप स्वास्थ्य केन्द्र डोला एवं विकासखंड पुष्पराजगढ़ से अंजु बर्डे उप स्वास्थ्य केन्द्र उमानिया को उक्त कार्यक्रम में अपना प्रतिनिधित्व करते हुये उत्कृष्ट कार्यो पर सम्मानित होंगी।

इस उपलक्ष्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.सी. राय ने बताया कि अनूपपुर जिले में 136 सीएचओं कार्यरत हैं, जो उपस्वास्थ्य केन्द्रों में रहकर निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं को सदृढ़ बनाने में निचले स्तर पर कार्य कर रही है, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आया हैं, जहां 4 सीएचओं के चयन व उनके उत्कृष्ट कार्य को लेकर उन्हे बधाई प्रेषित किया गया है। 


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR