अनूपपुर। संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सोन सभागार में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी.सागर द्वारा 6 दिसम्बर को अनूपपुर जिले के समस्त थानों की अपराध समीक्षा बैठक ली गयी। एडीजी शहडोल डी.सी.सागर द्वारा समस्त थानांे के लंबित अपराधों, लंबित चालानों, लंबित सीएम हेल्पलाईन शिकायत, लंबित मर्ग, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं लंबित गुम इंसान आदि की समीक्षा की गयी। उनके द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपराधों के त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया एवं सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों को प्रथम प्राथमिकता देते हुए त्वरित रुप से निराकृत करने हेतु एवं अपराधों के त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया साथ ही विवेचना करने एवं साक्ष्य संकलित करने के बारे में भी बताया गया। विवेचना में अपराध की कड़ियों को जोड़कर घटना की तह तक पहुंचने हेतु, फर्जी नौकरी की शिकायतों के संबंध में भी एडीजी शहडोल जोन द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी.सागर, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, एसडीओपी कोतमा शिवेन्द्र सिंह बघेल, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता, डीएसपी अजाक राहुल सैयाम, निज सचिव पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जिला विशेष शाखा, यातायात प्रभारी अनूपपुर, जिले के समस्त थाना एवं चैकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें