ड्राइवर और अन्य स्टाफ मौके से फरार, घटना से गुस्सायें लोगों ने किया हंगामा
ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया, सरकुलेटिंग एरिया में दो पहिया वाहन उठाने वाली ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी ने रेलवे के रिटायर्ड चीफ कंट्रोलर को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के समय वाहन का ड्राइवर व अन्य स्टाॅफ मौके से फरार हो गए। वहीं लोगों ने गाड़ी घेर लिया, जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाया और मामला दर्ज किया।
रेलवे के रिटायर्ड चीफ कंट्रोलर संतोष सिसोदिया आगरा में रहते हैं, वे अपनी रिश्तेदारी में शादी समारोह में ग्वालियर आये थे, रविवार की शाम वे परिवार के साथ आगरा वापस लौटने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन की तरफ जा रहे थे। तभी तेजी रफ्तार आ रही ट्रैफिक पुलिस के वाहन की चपेट में आ गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक जब रिटायर्ड रेलवे ऑफिसर प्लेटफॉर्म की तरफ बढ़ रहे थे, तभी दूसरी तरफ से नो पार्किंग में खड़े दो पहिया वाहन उठाने वाले ट्रैफिक पुलिस वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गिर पड़े और पीछे का पहिया भी चढ़ा दिया, जिससे उनका सिर फट गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर और अन्य स्टाफ मौके से भाग गये।
उधर घटना के समय स्टेशन से निकल रहे महाराजपुरा सर्किल के सीएसपी रवि भदौरिया ने पड़ाव पुलिस को घटना की सूचना दी और हंगामा कर रहे लोगों को समझाइश दी, हालांकि हंगामा करने वाले रेलवे के कर्मचारी और अन्य लोग पुलिस के आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें भरोसा दिया कि आरोपी को छोड़ा नहीं जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें