Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

Bhind news : भिंड में 6 पुलिस वाहनों से 24 हजार का डीजल चोरी

Bhind news : भिंड में 6 पुलिस वाहनों से 24 हजार का डीजल चोरी

सोमवार, 5 दिसंबर 2022

/ by News Anuppur

भिंड। इन दिनों चोरो में पुलिस का खौंफ खत्म होते नजर आ रहा है, यही कारण है कि चोरों ने रक्षित निरीक्षक कार्यालय परिसर में खड़े 6 पुलिस वाहनों को निशाना बनाते हुये 250 लीटर डीजल चोरी कर चपंत हो गये। जिसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाना में दर्ज भी कराई है। हालांकि इस मामले पुलिस के अफसरों ने चुप्पी साध ली है। भिंड के सिटी कोतवाली थाना में बीते 30 नवम्बर को रक्षित निरीक्षक कार्यालय (आरई) में एमटी शाखा में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक राम बिहारी यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है की 29 तारीख की रात को पुलिस वाहनों को कार्यालय परिसर के मैदान में डीजल का गैज नाप कर खड़ा कराया गया था। दूसरे दिन 30 नवम्बर को जब गाड़ियों के डीजल को चेक किया गया। तब गाड़ियों के अंदर से 250 लीटर डीजल अनुमानित कीमत 24 हजार चोरी होना पाया गया। सहायक उपनिरीक्षक यादव ने इस बात की जानकारी फोन के माध्यम से आरई रजनी गुर्जर व सूबेदार अखिलेश शर्मा सहित पुलिस के वरिष्ठ अफसरों को दी । जिनके आदेश पर अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 526/22 में मामला दर्ज कराया गया। 

पुलिस लाइन के आर आई कार्यालय परिसर में एमटी शाखा के वाहन क्रमांक एमपी 03 3308, एमपी 03 5088, एमपी 03 4684, एमपी 03 3189, एमपी 03 ए8846, एमपी 03 ए 5589 से डीजल चोरी की वारदात हुई है। डीजल चोरी की वारदात करने वाले आरोपियों ने पुरानी रक्षित निरीक्षक कार्यालय से होकर सब्जी मंडी होते हुए डीजल ले गए। हालांकि पुलिस इस मामले में गुपचुप तरीके पड़ताल कर रही है। डीजल चोरी की वारदात में विभागीय लोगों पर भी शक जाहिर किया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR